MP News : सब-इंजीनियर सहित 2 अधिकारी निलंबित, 2 को नोटिस जारी, वेतन काटने के निर्देश

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में सीएम (CM Shivraj) का निर्देश के बाद लापरवाही पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। वही मिलावट की आशंका के बाद राजधानी भोपाल में कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (Junior Laboratory Assistant) नितिन धुर्वे को निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं इस मामले में टैंकर मालिक सुमेर सिंह को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगे गए हैं।

जानकारी के मुताबिक भोपाल दुग्ध संघ के एक टैंकर में भर दूध में मिलावट की आशंका जताई गई थी। जिसके बाद कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक नितिन दुबे को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस मामले में सोमवार रात में दूध लेकर संघ के प्लांट में आने वाले दूध की जांच की गई जिसमें अंतर देखने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान Tanker मालिक पर लालच और धमकी देकर गुणवत्ता को बेहतर करने के आरोप भी लगाए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi