MP के अधिकारी-कर्मचारियों को जल्द मिलेगी राहत, शिवराज सरकार ने की ये बड़ी तैयारी

सीएम शिवराज सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में अधिकारी कर्मचारियों (officers-employees) को जल्द बड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल शिवराज सरकार (shivraj governmennt) ने पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मंत्री समूह का गठन किया है। वहीं प्रदेश के कर्मचारियों को किस तरह पदोन्नति दी जा सकती है। इसके विकल्पों पर विचार किया जाएगा। जिसके बाद विचार कर यह प्रस्ताव अनुशंसा सरकार को भेजे जाएंगे।

बता दें कि मध्य प्रदेश में मई 2016 से पदोन्नति (promotion) पर रोक लगाई गई है। दरअसल जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा मध्यप्रदेश लोकसेवा पदोन्नति नियम 2002 (Madhya Pradesh Public Service Promotion Rules 2002) के कई प्रावधानों को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। इसके लिए शिकायत पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने प्रावधानों को असंवैधानिक बताते हुए पदोन्नति पर रोक लगा दी थी। वही शिवराज सरकार (shivraj government) ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसके लिए मंगलवार को सुनवाई होनी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi