भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Petrol-Diesel Latest Price Today 26 March 2022: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल (MP Petrol Price Hike) और डीजल (MP Diesel Price Hike) के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े है।इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। इधर, मध्य प्रदेश में कीमतों में उछाल देखने को मिला है।
Vyapam Recruitment 2022: 400 पदों पर निकली भर्तियां, मई में होगी परीक्षा, जानें आयु-पात्रता
मध्यप्रदेश में 11 दिन में दाम ढाई से 3 रुपए प्रति लीटर तक बढोतरी हुई हैं।सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल अनूपपुर में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.11 रुपए और डीजल की कीमत 96.34 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है।इसके अलावा रीवा, सतना, शहडोल, श्योपुर और पन्ना में भी पेट्रोल 112 और डीजल 95 रुपए के पार बिक रहा है।वही भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी कीमतें बढ़ी है।
लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 1 अप्रैल से 10000 तक बढ़कर आएगी सैलरी, जानें कैसे?
4 बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में पेट्रोल 109.83 और डीजल 93.33, इंदौर में पेट्रोल 109.88 और डीजल 93.40, ग्वालियर में पेट्रोल 110.09 और डीजल 93.56, जबलपुर में पेट्रोल 109.76 और डीजल 93.29 बिक रहा है। यानि 11 दिनों में भोपाल में पेट्रोल 2.96 और डीजल 2.80 रुपए, इंदौर में पेट्रोल 2.58 और डीजल 2.45 रुपए, ग्वालियर में पेट्रोल 2.97 और डीजल 2.79 रुपए और जबलपुर में पेट्रोल पर 2.52 और डीजल पर 2.39 रुपए महंगा हुआ है।
जानें अन्य जिलों का हाल
आलीराजपुर, बड़वानी, बालाघाट, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, खंडवा, खरगोन, नीमच, सिवनी, शिवपुरी, सीधी और उमरिया में 111 के पार और आगर, बड़वानी, छतरपुर, डिंडौरी, गुना, होशंगाबाद, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, नीमच, रायसेन, सिवनी, शाजापुर, शिवपुरी, सीधी और टीकमगढ़ में 94 रुपए पार डीजल चल रहा है।