भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।आगामी चुनावों (Upcoming Election 2021) से पहले मप्र भाजपा (MP BJP) की फायर ब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने बड़ा ऐलान कर सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। उमा भारती ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 15 जनवरी 2022 तक पूरे मप्र में शराबबंदी करवा कर रहूंगी। खास बात ये है कि यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उनका नाम राज्यसभा उम्मीदवार के लिए चर्चा में चल रहा था, लेकिन बीजेपी ने तमिलनाडु के डॉक्टर एल मुरुगन(Dr L Murugan) का नाम ऐलान कर सबको चौंका दिया है।
MP Weather: मप्र के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने के भी आसार
दरअसल, लंबे समय से मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किए हुए है। इसके लिए बीते दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को पत्र भी लिखा था और 8 मार्च महिला दिवस (Women’s Day) के मौके से शराबबंदी के लिए अभियान चलाने की बात भी कहीं थी, इस पर विपक्ष भी उमा के समर्थन में उतर आया था, लेकिन बाद में यू टर्न ले लिया। अब मप्र राज्यसभा चुनावों (MP Rajya Sabha elections) और उपचुनावों की हलचल के बीच एक बार फिर उमा ने शराबबंदी का मोर्चा खोल चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
मप्र के चयनित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगी नियुक्ति! तैयारियां तेज
उमा भारती (BJP Senior Leader Uma Bharti) ने कहा है कि मैं 15 जनवरी 2022 के बाद मप्र में शराब बंदी (Liquor ban) कानून लागू करवा कर ही रहूंगी। मैं अभी गंगाजी को गंगा सागर छोड़कर आऊंगी, तब तक मध्य प्रदेश में जागरुकता अभियान चलेगा। मध्य प्रदेश में 15 जनवरी 2022 के बाद शराब बंदी लागू होकर रहेगी, यही गंगा सागर से तय करके आऊंगी।उमा के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।
शराबबंदी को लेकर फिर मुखर हुई पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती।15 जनवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान। मप्र में शराबबंदी कराकर ही मानेंगी।@umasribharti @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @digvijaya_28 pic.twitter.com/Iz2xAa4W88
— Izhar Hasan Khan (@izharihk) September 18, 2021