MP रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, शुरू हुई नई व्यवस्था, इस तरह मिलेगा लाभ

mp Railway

MP Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। भोपाल-लखनऊ और जबलपुर-मुंबई गरीब रथ में आरएसी खत्म कर दिया गया है। गरीब रथ ट्रेन में अब एक सीट पर दो यात्री, यात्रा नहीं करेंगे। अब केवल कन्फर्म टिकट ही मिलेगा । यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने आरएसी का अलॉटमेंट ही बंद करने का निर्णय लिया है।

दरअसल, रेल मंत्रालय ने रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) को पूरी तरह खत्म कर दिया है, ऐसे में अब भोपाल-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस में अब केवल कंफर्म टिकट पर यात्रा की जा सकेगी। इससे पहले साइड और अपर लोअर सीट को आरएसी के तहत 3 यात्रियों को अलॉट किया जाता था, जिससे यात्रियों को परेशानी होती थी। खास बात ये है कि एडवांस रिजर्वेशन सिस्टम (एआरएस) के अनुसार यह परिवर्तन 120 दिन पहले होने वाली टिकटिंग पर लागू होगा।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)