भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) ने बड़ी राहत दी है।अब महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के आवेदन 30 सितम्बर तक लिये जाएंगे। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान ने सत्र 2021-22 के लिये वर्तमान में प्रचलित पाठ्यक्रम के आधार पर नवीन संबद्धता अथवा संबद्धता नवीनीकरण के लिये 30 सिंतबर तक आवेदन आमंत्रित किये हैं। पहले इसकी तारीख 31 जुलाई थी।
MP Weather Alert: 4 सिस्टम एक्टिव, मप्र के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्यप्रदेश भोपाल (Maharishi Patanjali Sanskrit Sansthan Madhya Pradesh Bhopal) द्वारा सत्र 2022-23 के लिये वर्तमान में प्रचलित पाठ्यक्रम के आधार पर प्रदेश के शासकीय, आर्दश संस्कृत विद्यालय, अशासकीय संस्कृत विद्यालय, शासकीय संस्कृत महाविद्यालय एवं परम्परागत आवासीय संस्कृत पाठशालाओं को संस्थान से नवीन संबद्धता प्राप्त करने एवं संबद्धता नवीनीकरण के लिये MP Online Portal पर 30 सितम्बर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
MP Board: 12वीं के रिजल्ट के बाद सामने आया मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान
बता दे कि स्कूल शिक्षा विभाग के इस फैसले के पहले हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) द्वारा महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष भारत दास बैरागी को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है।
महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा शासकीय/आर्दश संस्कृत विद्यालय/अशासकीय संस्कृत विद्यालय/शासकीय संस्कृत महाविद्यालय,परम्परागत आवासीय संस्कृत पाठशालाओं को संस्थान से नवीन संबद्धता, नवीनीकरण के लिये एमपी ऑनलाइन पर 30 सितम्बर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। pic.twitter.com/mEeBSDOTew
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 30, 2021
महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के आवेदन 30 सितम्बर तक लिये जाएंगे
—
आवासीय संस्कृत पाठशालाओं को संस्थान से नवीन संबद्धता प्राप्त करने एवं संबद्धता नवीनीकरण के लिये एम.पी.ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। pic.twitter.com/jJ1rsxrUrB— School Education Department, MP (@schooledump) July 30, 2021