Tue, Dec 30, 2025

MP Teacher Recruitment: 1776 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र, 15 दिन में करना होगा ज्वाइन, जानें नई अपडेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
MP Teacher Recruitment: 1776 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र, 15 दिन में करना होगा ज्वाइन, जानें नई अपडेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती (MP Teacher Recruitment 2022) की प्रक्रिया ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) ने सरकारी स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है और 1776 को ऑफर लेटर भेज दिए है, हालांकि इसमें ओबीसी का एक भी उम्मीदवार शामिल नहीं है, ऐसे में अब तक 13 हजार 757 शिक्षकों के नियुक्ति-पत्र जारी किए गए है।

यह भी पढ़े.. EPFO: कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! बढ़ाई जा सकती है पेंशन राशि, जानें संसदीय समिति ने क्या कहा

लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने  वेटिंग लिस्ट वाले टीचर्स की नियुक्ति के आदेश जारी कर किए है, इसमें  उच्च माध्यमिक शिक्षक यानी वर्ग-एक में 853 और वर्ग दो के 923 उम्मीदवार के आदेश जारी किए हैं, इन्हें 15 दिन में ज्वाईनिंग करनी होगी।हालांकि ओबीसी उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना होगा, उनकी वेटिंग क्लियर नहीं की गई है।खास बात ये है कि शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट ने 14% ओबीसी आरक्षण देने के निर्देश दिए थे, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने उम्मीदवारों को 14% आरक्षण उन्हीं विषयों में दिया, जिसको लेकर वे कोर्ट पहुंचे थे।बाकी में 27% आरक्षण दिया गया है। पहली लिस्ट में 11 विषयों में 27% आरक्षण दिया था। 5 विषयों में 14% दिया है।

यह भी पढ़े.. MP Board: 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, इन विषयों में भी मिलेंगे बोनस अंक, जल्द आएगा रिजल्ट!

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) ने ट्वीट कर बताया है कि उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षकों के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए है।अब तक 13 हजार 757 शिक्षकों के नियुक्ति-पत्र जारी किए गए है।माध्यमिक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश संभागीय संयुक्त संचालक के स्तर से जारी किए गए है। जीव विज्ञान में माननीय उच्च न्यायालय (High Court) के स्थगन के कारण आदेश जारी नहीं किए गए है। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में 20670 पदों में से अब तक विभिन्न प्रवर्गो में 13757 पदों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए है। इसके पूर्व प्रथम चरण में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 8318,माध्यमिक शिक्षकों के 3663 पदों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे। मंत्री ने सभी चयनित शिक्षकों को बधाई दी है।