MP News: आज से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, 10 जून तक 23 ट्रेनें रद्द, इन ट्रेनों में जनरल टिकिट की सुविधा

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए खुशखबरी है। गाड़ी संख्या 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन आज 20 मई से तीन जून तक प्रति शुक्रवार को गोरखपुर स्टेशन से तड़के 3.00 बजे चलकर, 19.55 बजे बीना, 22.30 बजे रानी कमलापति, अगले दिन रात 12.40 बजे इटारसी पहुंचकर दोपहर 1.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

VIDEO: मंत्री जी बोले- मोदी में अकबर जैसी हीरे छांटने की क्षमता, सिंधिया को इसीलिए चुना

इसका ठहराव कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी जंक्शन, औनिहार, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर होगा।

यह भी पढ़े. CM Morning Meeting: सीएम ने थपथपाई इस कलेक्टर की पीठ, बोले- एक्शन और प्रोत्साहन साथ साथ हो

वही रेलवे ने बड़ी राहत देते हुए पश्चिम मध्य रेलवे की सीमा से चलने वाली ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी गई है। अब पमरे की 72 ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर जनरल कोच में यात्रा की जा सकती है। 72 ट्रेनों में जबलपुर रेल मंडल की 31 ट्रेनें हैं। पमरे के जबलपुर के साथ भोपाल मंडलकी 24 और कोटा रेल मंडल में 17 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी गई है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • जबलपुर रेल मंडल ने जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस को 23 मई और 24 मई तक अमरकंटक एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
  • गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर – अंबिकापुर 23 मई तक प्रतिदिन तथा गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर – जबलपुर , 24 मई तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
  • 24 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 भोपाल – बिलासपुर – भोपाल निरस्त रहेगी ।
  • 23 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर – रीवा तथा 24 मई तक प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा – बिलासपुर अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
  • 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष ट्रेन, हैदराबाद से तीन जून को। 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष ट्रेन, पांच जून।
  • 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 31 मई व सात जून।12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, एक व आठ जून को।
  • ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 7 जून तक तथा गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 8 जून तक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22199 ग्वालियर-बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस आगामी 25 मई तथा 1-8 जून को सिर्फ लखनऊ स्टेशन तक ही जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 22200 बलरामपुर-ग्वालियर सुशासन एक्सप्रेस 26 मई तथा 2-9 जून को लखनऊ से ग्वालियर के बीच ही चलेगी।
  • 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 31 मई, 2-3, 5-6-7 जून। 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्स., 1-3-4, 6-7-8 जून।
  • 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 1-8 जून। 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 3-10 जून को।
  • 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 8 जून को।15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 जून को।
  • 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 10 जून को। 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 4 जून को।

इन ट्रेनों में मिलेगी जनरल टिकट

  • 11265 जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस
  • 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस
  • 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
  • 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस वाया (इटारसी)
  • 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस वाया (कटनी मुड़वारा, बीना)
  • 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस
  • 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस
  • 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति
  • 12160 जबलपुर-नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस
  • 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News