भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की नमी आज 22 जुलाई को ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर एकत्रित होकर चक्रवातीय घेरा पानी से बदलकर बारिश कर सकता है।इससे ग्वालियर में मध्यम और भितरवार, दतिया, भिंड, मुरैना में भारी वर्षा हो सकती है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार, आज शुक्रवार 22 जुलाई 2022 को 2 संभागों और 10 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वही 6 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
CG Weather: 2 सिस्टम एक्टिव, 48 घंटे तक इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का भी अलर्ट
एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) के अनुसार, आज शुक्रवार 22 जुलाई को 2 संभागों समेत 10 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें रायसेन, राजगढ़, बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर और दमोह में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही रीवा, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभाग में बिजली गिरने और चमकने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।22 जुलाई तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में गरज-चमक साथ हल्की बारिश हो सकती है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, वर्तमान में अद्यतन पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण (Cyclonic circulation) के रूप में अवस्थित है, जबकि अन्य पश्चिमी विक्षोभ हिमांचल प्रदेश के ऊपर अभी भी सक्रिय है। जबकि हरियाणा और झारखंड के ऊपर अन्य चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिणी झुकाव के साथ सक्रिय हैं। वहीं मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) गंगानगर, रोहतक, हरदोई से होते हुए देहरी, जमशेदपुर, बालासोर और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। साथ ही उत्तर-दक्षिण ट्रफ (North-South Trough) दक्षिणी कर्नाटक से कोमरीन सागर तक फैली हुई है।
कर्मचारियों शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर! जल्द मिलेगा मानदेय का लाभ, विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और मानसून ट्रफ लाइन के कारण आज ग्वालियर समेत कई जिलों में आज झमाझम बारिश के आसार है। मानसून ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी से हरियाणा के रोहतक होते हुए राजस्थान के गंगानगर तक जा रही है। हरियाणा व झारखंड पर चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। हरियाणा में बना चक्रवातीय घेरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ सकता है।वही जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है। अरब सागर में आफ शोर ट्रफ लाइन बनी हुई है, जिससे नमी आ रही है।
पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
Rainfall DT 22.07.2022
(Past 24 hours)
Satna 38.0
Guna 18.0
Bhopal 7.0
Jabalpur 0.2
Sagar 0.2
Pachmarhi 71.0
Seoni 49.2
Satna 40.8
Umaria 19.2
Guna 17.9
Raisen 14.4
Narmadapuram 8.2
Bhopal 8.0
Rewa 6.6
Khargone 2.2
Mandla 2.0
Gwalior 2.0
Jabalpur 1.0
Malanjkhand 1.0
Dhar 1.0
Narsinghpur 1.0
Khajuraho 0.6
Sagar 0.2
Betul 0.2
Bhopal City 6.8 mm