भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक साथ दो वेदर सिस्टम एक्टिव होने के चलते अगले 24 घंटे में एक बार फिर मध्य प्रदेश के मौसम (MP Weather Update) के बदलने के संकेत है।वही बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चक्रवाती तूफान ‘गुल-आब’ में परिवर्तित हो गया है, जिसके चलते नमी आने का सिलसिला जारी है और अगले पांच दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार है। मप्र मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज शनिवार 25 सितंबर को 7 जिलों में भारी बारिश (Heavy rain) के चलते येलो अलर्ट और 10 संभागों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी भी जारी की गई है।
MP Weather : 48 घंटों बाद बदलेगा मप्र का मौसम, 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (MP Weather alert) ने आज शनिवार 25 सितंबर 2021 को प्रदेश के 7 जिलों धार, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, उज्जैन जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की गई है। वही भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, सागर, रीवा, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, शहडोल संभागों में बिजली गिरने और चमकने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, सागर, रीवा, होशंगाबाद, इंदौर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर शहडोल, ग्वालियर और चंबल में कही कही बारिश के आसार है।
MP News : पंचायत सचिव समेत 3 निलंबित, BLO-शिक्षक समेत कई कर्मचारियों को नोटिस
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) की माने तो वर्तमान में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में अतितीव्र निम्न दाब क्षेत्र पश्चिम दिशा की ओर गतिमान है, जो अगले कुछ घंटों में चक्रवातीय तूफान में बदल जाएगा और 26 सितंबर की शाम में आंध्र प्रदेश/ ओड़िशा तट को पार कर सकता है। पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर अन्य निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय है, जबकि मध्य प्रदेश के उत्तर-मध्य में समुद्र तल से 4.5 किमी की ऊँचाई तक फैला चक्रवातीय परिसंचरण जैसलमेर, कोटा, मंडला, संबलपुर और पारादीप से होते हुए डीप डिप्रेशन तक विस्तृत है। पश्चिमी विक्षोभ (WD) पाकिस्तान के ऊपर मध्य क्षोभमंडल के बीच एक ट्रफ के रूप में सक्रिय है। 27 सितंबर को पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में अन्य चक्रवातीय परिसंचरण के उभरने की संभावना है, जिसके प्रभाव में 28 सितंबर को अगले निम्न दाब क्षेत्र के विकसित होने की संभावना बनी हुई है।
कई राज्यों में भी अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 25 से 28 सितंबर के दौरान ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती की है और वहीं 26 और 27 सितंबर को ओडिशा में और 26 सितंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यमन में भी बहुत भारी बारिश की संभावना है।अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात राज्य और कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश के आसार है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 25-26 सितंबर को गुजरात क्षेत्र के ऊपर बहुत भारी वर्षा, सौराष्ट्र और कच्छ में 26 और 27 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सतना में 47.4, पचमढ़ी में 43, मलाजखंड में 25, धार में 19.9, बैतूल में 18, ग्वालियर में 17.8, दमोह में 17, नरसिंहपुर में 16, रीवा में 10.6, भाेपाल में 9.8, खंडवा में नौ, इंदौर में 8.4, दतिया में 8.4, रतलाम में छह, छिंदवाड़ा में 1.8, सागर में 1.8, सीधी में 1.2, मंडला में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
Rainfall dt 25.09.2021
(Past 24 hours)
Satna 47.4
Pachmarhi 43.0
Malanjkhand 25.0
Dhar 19.9
Betul 18.0
Gwalior 17.8
Damoh 17.0
Narsinghpur 16.0
Rewa 10.6
Bhopal 9.8
Khandwa 9.0
Indore 8.4
Ratlam 6.0
Bhopal city 3.4
Chindwara 1.8
Sagar 1.8
Sidhi 1.2
Mandla 0.2
Shajapur trace
Jabalpur trace
Khajuraho trace
Ujjain trace
Datia 8.4