भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वर्तमान में मानसून ट्रफ के साथ 5 वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।वही कई इलाकों में बाढ़ के आसार बन रहे है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज मंगलवार 9 अगस्त 2022 को 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वही 7 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है।विभाग ने आज एक साथ ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगा प्रमोशन का लाभ, विभाग ने मांगा प्रस्ताव
एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) के अनुसार, आज मंगलवार 9 अगस्त 2 संभागों समेत 22 जिलों में भारी से मध्यम बारिश की संभावना है। नर्मदापुरम और शहडोल संभाग के साथ छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, कटनी, दमोह,सागर, भोपाल, और सीहोर जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।अगले 24 घंटों में पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ मौसम विज्ञान उप-मंडलों में मध्यम अचानक बाढ़ का खतरा होने की संभावना है।रक्षाबंधन तक इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, रतलाम अनूपपुर सहित कई शहरों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast ) के अनुसार, आज मंगलवार बंगाल की खाड़ी में दबाव बढ़ेगा और इसके चलते इंदौर के आसपास मालवा व निमाड़ में अच्छी बारिश होने की संभावना है।वही छिंदवाड़ा, आलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, हरदा, बैतूल भी जोरदार बारिश में हो सकती है। इन इलाकों में हवा की गति 40-45 किमी प्रतिघंटा की रहेगी।बंगाल की खाड़ी में कम दवाब के क्षेत्र के विकसित होने पर 10-12 अगस्त के बीच ग्वालियर में अच्छी बारिश हो सकती है, लेकिन 9 अगस्त को स्थानीय प्रभाव से गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है।इसके बाद 15 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बन सकता है, जिससे अगस्त के तीसरे हफ्ते तक बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग (MP Weather Update ) के अनुसार, वर्तमान में 5 वेदर सिस्टम एक्टिव है। वर्तमान में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में तटीय आन्ध्र प्रदेश के आसपास सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र (Well Marked Low Pressure Area) सक्रिय है, जिसके आज तक और प्रभावशाली होकर डिप्रेशन में परिवर्तित होने की संभावना बनी हुई है। जबकि मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) जैसलमेर-कोटा से लेकर गुना-जबलपुर और पेंड्रा रोड होते हुए उत्तरी अंडमान सागर तक विस्तृत है। साथ ही 19 डिग्री उत्तर अक्षांश के सहारे पठारी क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में मध्य क्षोभमंडल के स्तर पर विरूपक हवाएँ सक्रिय हैं। वहीं पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊँचाई तक सक्रिय है, जबकि महाराष्ट्र से कर्नाटक तट के समांतर अपतटीय ट्रफ भी सक्रिय है।
पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटों के दौरान छिंदवाड़ा में 40.2, पचमढ़ी में 39.8, बैतूल में 33.8, उज्जैन में 33, रतलाम में 28, नर्मदापुरम में 24.8, ग्वालियर में 23.9, इंदौर में, 14.8, रायसेन में 14.6, सागर में 13.2, मंडला में 11.4, धार में 10.2, भोपाल में 9.3, खरगोन में 7.2, सिवनी में 4.2, दमोह में चार, मलाजखंड में 3.6, उमरिया में 3.4, दतिया में तीन, शिवपुरी में दो और खंडवा में 1.9 मिलीमीटर वर्षा हुई।
Rainfall DT 09.08.2022
(Past 24 hours)
Chindwara 40.2
Pachmarhi 39.8
Betul 33.8
Ujjain 33.0
Ratlam 28.0
Narmadapuram 24.8
Gwalior 23.9
Indore 14.8
Raisen 14.6
Sagar 13.2
Mandla 11.4
Dhar 10.2
Bhopal 9.3
Khargone 7.2
Bhopal City 4.4
Seoni 4.2
Damoh 4.0
Malanjkhand 3.6
Umaria 3.4
Datia 3.0
Khandwa 1.9
Shivpuri 2.0