भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP Weather Today. पश्चिमी विक्षोभ से एक बार फिर मार्च के अंत में एक बार फिर मध्य प्रदेश का मौसम (MP Weather Update Today 25 March 2022) का बदल गया है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) की मानें तो आज शुक्रवार को मालवा और निमाड़ के कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार है और 18 किमी/ घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है।
26-27 मार्च को पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला
आगामी दिनों में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण भी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम 41.7 डिग्री सेल्सियस तापमान खंडवा और खरगोन में दर्ज किया गया।वही सबसे न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस धार और सिवनी में दर्ज किया गया। अन्य जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।अभी दो तीन दिन तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार है।
मौसम विभाग (MP Weather Report) के मुताबिक, आज शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से नीमच, मंदसौर, राजगढ़, आगर, गुना, टीकमगढ़, निवाड़ी सहित कुछ जगह बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा नर्मदापुरम, खंडवा व खरगोन में लू चलने की भी संभावना जताई गई है। ग्वालियर में जम्मू कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ के असर हवा में नमी आ रही और बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश के आसार कम है। आने वाले दिनों में तापमान में उछाल आएगा।पश्चिमी विक्षाेभ के आगे बढ़ने के बाद शनिवार से एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे हाेने के आसार है।
अप्रैल से जबलपुर-रतलाम से चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेन, ग्वालियर रूट की 6 जोड़ी ट्रेन रद्द, इसमें एक्सट्रा कोच
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, वर्तमान में 3 सिस्टम एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के आसपास एक ट्रफ के रूप में महाराष्ट्र में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात और मध्य महाराष्ट्र पर एक प्रेरित चक्रवात के साथ हवाओं का रुख दक्षिणी बना हुआ है।इन तीनों सिस्टमों के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है।वही अरब सागर से आ रही नमी के कारण पूरे मध्य प्रदेश में आंशिक बादल छाए हुए है और बूंदाबांदी के आसार बन रहे है।