MP Weather : 5 संभागों सहित 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, खतरे के निशान से ऊपर पहुंची नर्मदा, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, मानसून-चक्रवाती सर्कुलेशन सक्रिय, जानें IMD पूर्वानुमान

Kashish Trivedi
Published on -
mausam imd rainfall weather rainfall

MP Weather Update, IMD MP Weather  प्रदेश के कई जिले में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं। शनिवार को जबलपुर में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश के कारण लोगों को उमस से राहत मिली है। जबलपुर में सर्वाधिक 73.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मानसून की सक्रियता के साथ ही कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मंडला, खजुराहो, नौगांव, उमरिया, दमोह, सतना, सीधी, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, भोपाल, धार और शिवपुरी में भी बारिश देखने को मिली है। वहीं अगले 24 घंटे में बिजली गिरने सहित भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

कई नदियों का जलस्तर बढ़ा, नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर 

भारी बारिश के कारण नर्मदा अपने खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। वहीं अन्य कई नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मौसम विभाग द्वारा रविवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई। बड़वानी में खतरे के निशान से 4 मीटर ऊपर नर्मदा का भाव देखने को मिला है। सागर में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। 31 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उसमें विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, शिवपुरी , दतिया, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, सतना, रीवा, डिंडोरी और सिवनी में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा भोपाल, उज्जैन, नर्मदा पुरम, जबलपुर, सागर, शहडोल संभाग में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया।

मौसम प्रणाली 

मौसम प्रणाली की बात करें तो अभी फिलहाल तीन सिस्टम सक्रिय है। मानसून की सक्रियता के साथ-साथ ट्रफ और साइक्लोनिक सरकुलेशन सक्रिय होने के कारण फिलहाल 1 सप्ताह तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़े रे चक्रवात और मानसून द्रोणिका से मध्य प्रदेश में मानसून की गतिविधि में तेजी आई है। 18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक अन्य चक्रवात के बनने की संभावना जताई गई है।

  • मॉनसून द्रोणिका राजस्थान उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के सीधी होकर छत्तीसगढ़ उड़ीसा से बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।
  • इसके अलावा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के हवा के ऊपर भाग में चक्रवात आगे की तरफ बढ़ रहा है।
  • दक्षिण गुजरात पर भी हवा के ऊपरी भाग पर एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र निर्मित हुआ है।
  • इसके अलावा पाकिस्तान के उत्तरी भाग पर एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग को चक्रवात के रूप में सक्रिय हो रहा है।

भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित 

सागर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। 2 दिन में 6.51 इंच बारिश रिकॉर्ड किया गया है। वहीं बड़वानी में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 4 मीटर ऊपर बह रही है। मंदसौर में शिवना रायसेन में बिना नदी अपने उफान पर है। बेतवा में जलस्तर के बढ़ने के साथ ही आसान नदी पर बने बान सुजारा बांध के गेट खोल कर पानी छोड़े गए हैं। जबलपुर, सागर, मलाजखंड, सिवनी, भोपाल, मंडला में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अब तक सामान्य से 13 फीसद अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। पश्चिम मध्य प्रदेश में ज्यादा बारिश की गतिविधि सक्रिय है। वहां औसत से 18% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 7% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

इन क्षेत्रों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

विभाग ने विदिशा, रायसेन, अशोक नगर, रीवा, सतना, डिंडोरी, सिवनी, सिंगरौली, शिवपुर, मुरैना, दतिया,, शिवपुरी अशोकनगर और रायसेन में बिजली गिरने के साथ साथी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 24 घंटे के भीतर क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा बेतूल, देवास, शाजापुर, गुना, ग्वालियर, भिंड, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, भोपाल, सीहोर, राजगढ़ , नर्मदा पुरम, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मध्यम बारिश का पूर्वानुमान

हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार ,इंदौर, रतलाम, उज्जैन सहित आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मंडल और बालाघाट में हल्की और मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News