MP Weather : 2 मानसूनी सिस्टम सक्रिय, 18 तक वर्षा का दौर, आज 25 जिलों में भारी बारिश-बिजली की चेतावनी, 4 जिलों में रेड अलर्ट, जानें IMD पूर्वानुमान

Pooja Khodani
Published on -

MP Weather Alert Today : मध्य प्रदेश में मानसूनी सिस्टम के सक्रिय होने से फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है, पिछले 24 घंटों में करीब 2 दर्जन जिलों में बारिश हुई है।वही भारी बारिश के कारण टीकमगढ़ में धसान नदी पर बने बान सुजारा बांध के दो गेट आधा मीटर तक खोलने पड़े। अगले 24 घंटे में फिर 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।10 से 12 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम एक्टिव होगा जिससे पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का दौर 18-20 सितंबर तक जारी रहने का अनुमान है।

18 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 8 तारीख से 13 तारीख तक तेज बारिश और 14 तारीख से 18 तारीख तक भी गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। 9 से 11 सितंबर तक सबसे तेज बारिश होने का अनुमान है। वर्तमान में दक्षिणी ओडिसा के अंदरुनी हिस्से में 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती हवा का घेरा बना है। मानसून द्रोणिका लाइन बीकानेर, गुना, मंडला, रायपुर होते कलिंगपट्टनम तक जा रही है। दोनों तरफ बने सिस्टम की वजह से अगले कुछ दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वर्षा होगी, जिसमें इंदौर, धार, खंडवा, मांडू, उज्जैन में तेज वर्षा हो सकती है।अगले 3-4 दिन में करीब 100 मिमी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

  •  आज शुक्रवार को खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
  • विदिशा, रायसेन, सीहोर, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, दतिया, भिंड, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
  • शुक्रवार को जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, रीवा व शहडोल संभागों में अधिकांश जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
  • अगले चौबीस घंटों में धार, इंदौर, खरगोन, अलीराजपुर, टीकमगढ़, बालाघाट और देवास जिले में भारी वर्षा और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने आशंका जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश में अबतक कहां कितनी हुई बारिश

  • प्रदेश में 7 सितंबर तक औसत 27.39 इंच बारिश हुई है, जबकि 33.09 इंच बारिश होनी थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 12% और पश्चिमी हिस्से में औसत से 22% कम हुई है।
  •  सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में  42.38 इंच । सिवनी में 38 इंच, मंडला-जबलपुर में 36, डिंडोरी में 36 से ज्यादा बारिश ।
  • इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच या इससे ज्यादा बारिश ।
  • दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक है।
    इन जिलों में कम बारिश
  • खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में सबसे कम 20 इंच से कम है।

क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

  • वर्तमान में दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है।
  • मानसून द्रोणिका जैसलमेर,जोधपुर, भोपाल, रायपुर, पुरी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।
  • छत्तीसगढ़ पर बने चक्रवात के विदर्भ से होकर दक्षिणी मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ने का अनुमान है।
  • मानसून ट्रफ लाइन 8 व 9 सितंबर तक इंदौर के आसपास सक्रिय रहेगी, लेकिन 10 सितंबर को यह उत्तर की ओर खिसकना शुरू हो जाएगी। इसके ऊपर आने से बारिश होने की संभावना है।
  • एक कम दबाव का क्षेत्र इंदौर के रास्ते ही मध्यप्रदेश में प्रवेश करते हुए मालवा क्षेत्र में वर्षा करते हुए गुजरात की ओर चला जाएगा।
  • बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवातीय घेरा बनना शुरू हो गया है, जिसके प्रभाव से हवा में नमी आएगा और बारिश का दौर जारी रहेगा।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News