Dabra News : डबरा में बस स्टैंड की समस्या एक प्रमुख और महत्वपूर्ण समस्या बनी हुई है क्योंकि शहर में बस स्टैंड के लिए अब तक कोई सुनिश्चित स्थान नहीं दिया गया जिसके कारण बसें सड़क पर ही कहीं भी खड़ी होतीं हैं जिससे आमजन को भी काफी परेशानियां होतीं हैं वहीं अगर देखा जाए तो कहीं न कहीं जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका की भी बनती है। लेकिन नगर पालिका के द्वारा अब तक बस स्टैंड के लिए कोई सुनिश्चित स्थान देकर नवीन बस स्टैंड का निर्माण नहीं कराया जा सका है। विगत दिनों नगर पालिका में जनप्रतिनिधियों और नगर पालिका अध्यक्ष के बीच हुई एक बैठक में बस स्टैंड बनाने के लिए डबरा से लगभग 8 किलोमीटर दूर सिमरिया के पास बस स्टैंड बनाने को लेकर भूमि आवंटित की गई थी जिस पर डबरा नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित कुछ पार्षदों द्वारा इसका विरोध किया। गुरुवार को नगर परिषद उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे के नेतृत्व में डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें शहर के नजदीक ही बस स्टैंड बनाने की मांग रखी। इसके बाद नगर पालिका उपाध्यक्ष को नवीन बस स्टैंड बनाने के लिए उचित स्थान पर भूमि चिन्हित करने के लिए कुछ दिन का समय दिया गया था जहां पर बस स्टैंड का निर्माण कराया जा सके।
इस संबंध में डबरा नगर पालिका उपाध्यक्ष सतेंद्र दुबे सहित कुछ पार्षदों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी मीडिया को दी गई उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष डबरा से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर और सिमरिया से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर सुनसान इलाके में बस स्टैंड बनाने की तैयारी कर रहे हैं जिससे यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि इतनी दूरी पर बस स्टैंड बनाना उचित नहीं है, क्योंकि इससे यात्रियों के साथ लूटपाट और चोरी जैसे अपराधों को भी बढ़ावा मिलेगा।
यात्रियों की सुविधाओं का रखा जाए ध्यान
वहीं उपाध्यक्ष ने कहा कि यह कहीं से कहीं तक महिलाओं के लिए भी सुरक्षित नहीं होगा क्योंकि रात के समय महिलाएं इतनी दूर अकेली नहीं आ जा सकेंगी जिसका उन्होंने विरोध जताया और कहा कि उनके द्वारा शहर में ही 4 जगह बताईं गईं जहां बस स्टैंड बनाया जा सकता है। जो कि इतनी दूरी पर नहीं है जिनकी दूरी लगभग तीन से चार किलो मीटर की होगी और जहां पर यात्रियों को आने-जाने में भी सुविधा होगी तो बस स्टैंड ऐसी जगह बनाया जाए जहां पर यात्रियों को सुविधा हो क्योंकि उन्हें कुछ दिन के अंदर बस स्टैंड के लिए जगह चिन्हित करने का अध्यक्ष द्वारा समय दिया गया था जिस जगह को उन्होंने चिन्हित कर डबरा SDM और नगर पालिका सीएमओ के समक्ष पत्र भी दे दिया है उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे ने कहा कि अगर बस स्टैंड बनाया ही जा रहा है तो इसमें यात्रियों की सुविधाओं का भी पूर्ण ध्यान रखा जाए।
क्या विकास की रफ्तार में पिछड़ता डबरा
आपको बता दें कि डबरा नगर पालिका में इस पांच वर्ष में कई बार पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधियों के बीच विरोध सामने आता रहे है जिसके कारण डबरा नगर में अब तक कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाया हैं अब देखना यह होगा कि इस बचे समय में कोई विकास कार्य हो पाते हैं या नहीं, या फिर इसी तरह डबरा नगर पालिका विकास के लिए पिछड़ता रहेगा।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट