बुधवार से फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज, नया सिस्टम होगा सक्रिय, इन जिलों में बारिश के आसार, गिरेगा तापमान, तेज होगा ठंड का असर, जानें IMD अपडेट

प्रदेश में 15 नवंबर को बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम सक्रिय होने वाला है, जिससे वातावरण में नमी बढ़ेगी और अगले दो-तीन दिन में प्रदेश के कई जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है। वही नवंबर के आखिरी दिनों में पारा 11 से 12 डिग्री तक पहुंच सकता है।

MP Weather Update Today : बुधवार से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। नए सिस्टम के सक्रिय होने से हवाओं का रुख बदलेगा और  वातावरण में नमी बढ़ेगी। प्रदेश में ठंड का दौर शुरू होगा, वही कई जगहों पर बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी से हल्की बारिश होने के भी संकेत है। 15 नवंबर के बाद ग्वालियर-चम्बल संभाग के साथ ही रीवा और बुंदेलखंड में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और 20 नवम्बर के बाद मालवा और निमाड़ में भी ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है। अगले महीने 5 दिसम्बर के बाद प्रदेश में शीत लहर चलने की स्थिति बन सकती है।

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में प्रदेश में कोई भी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, लेकिन 15 नवंबर को बंगाल की खाड़ी में एक नया मौसम तंत्र सक्रिय होने वाला है, जिससे वातावरण में नमी बढ़ेगी , जिससे कई जिलों में बारिश के आसार है। आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश की ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ जिलों के साथ ही सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ में भी कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। नए मौसम सिस्टम बनने के बाद टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सागर, रायसेन, विदिशा सहित कुछ और जिलों में आने वाले 3-4 दिनों में बौछारें पड़ सकती हैं। वही 15 नवंबर के बाद तेज ठंड का दौर शुरू हो सकता है।

इन जिलों में बारिश की संभावना 

  1. एमपी मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 17 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन जिले के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है।
  2. नए मौसम सिस्टम बनने के बाद टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सागर, रायसेन, विदिशा सहित कुछ और जिलों में आने वाले तीन से चार दिनों में बौछारें पड़ सकती हैं। आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश की ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ जिलों के साथ ही सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ में भी कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है।
  3. अगले दो से तीन दिनों में हवाओं के रूख बदलने से प्रदेश में उत्तरी हवाए 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और तापमान के गिरते ही फिर ठंड में इजाफा होगा।आने वाले दिनों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

पिछले 24 घंटे का तापमान का रिकॉर्ड

  • सोमवार को प्रदेश के 18 जिलों का न्यूनतम पारा गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तो 14 जिलों का अधिकतम तापमान गिरकर भी 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया।
  • रीवा और शहडोल संभाग के जिलों के अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट आई।पचमढ़ी में 12.4 डिग्री सेल्सियस तो राजगढ़ में 12.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
  • दतिया में 12.7, ग्वालियर में 12.6, रायसेन में 13.2, बैतूल में 13.2, गुना में 13.7, उज्जैन में 13.8, मलाजखंड में 13.7, नौगांव में 13.3, छिंदवाड़ा में 14.3, भोपाल में 14.6, इंदौर में 17.4 और जबलपुर में 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
  • मंडला में 32.6 ,नरसिंहपुर में 32, रतलाम में 32, नर्मदापुरम में 31.3, भोपाल जिले में 29.5, ग्वालियर में 28.7, इंदौर में 29.1 और जबलपुर में 29.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
रात मे आते हे भूरे सपने ? तो अपनाए ये उपाय सर्दी – जुखाम ओर खांसी का रामबाण इलाज है ये मसाले जानिए तांबे की अंगूटी पहनने के फायदे सिंह राशि के जातक अनजान लोगों से रहें सावधान जाने आज का राशिफल