भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP Weather. राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की गर्म हवाओं का असर मध्य प्रदेश (MP Weather Update Today 28 March 2022) पर भी पड़ रहा है। दिन के तापमान बढ़ने लगा है और रात के तापनान में कमी आ रही है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department)ने आज सोमवार को 5 जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है और 16 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। अप्रैल में तापमान और बढ़ेगा और लू का असर पूरे प्रदेश में दिखाई देगा।
MP News: शिवराज सरकार की बड़ी योजना, 14 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Report) के अनुसार, आज 28 मार्च 2022 को 5 जिलों रतलाम, राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा और खरगोन में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रीवा में दर्ज किया गया, वही सबसे अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रतलाम, राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा और खरगोन में दर्ज किया गया है ।पिछले 24 घंटे में रतलाम में लू का असर देखने को मिला।
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के मुताबिक, वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन मध्य प्रदेश से सटे राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र , राजस्थान की गर्म हवाओं के चलते मध्यप्रदेश में दिन का तापमान भी बढ़ने लगा है। अरब सागर और उससे लगे महाराष्ट्र पर सक्रिय प्रति चक्रवात अब गुजरात एवं उससे लगे राजस्थान पर पहुंच गया है, ऐसे में 28 मार्च से फिर गर्मी के तेज होने के आसार है।अगले दो दिन में पश्चिमी मध्यप्रदेश के जिलों में तापमान बढ़ेगा।
VIDEO: मध्य प्रदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान
मौसम विभाग (MP Weather Update) के मुताबिक इंदौर में अप्रैल के पहले वीक में गर्मी कम होगी, लेकिन दूसरे वीक में फिर तेज होगी।अप्रैल में राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं के कारण इंदौर सहित पश्चिमी मप्र के तापमान में असर होगा।राजस्थान के नजदीक होने के कारण ग्वालियर-चंबल संभाग में दिन में गर्मी बढ़ेगी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा तो लू की संभावना है।
राज्यों का हाल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार,अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।मार्च अंत 28-30 मार्च को तमिलनाडु,तेलंगाना, पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने के आसार है। तमिलनाडु और कर्नाटक के दक्षिणी आंतरिक इलाकों में 30 मार्च तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।