मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board) द्वारा समूह 5 परीक्षा (Group 5 exam 2020) आयोजित की गई थी। जिसके अंतर्गत लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और अन्य पदों पर संयुक्त भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया के तहत भर्ती होनी थी। इस मामले में संयुक्त भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 12 मई 2021 को जारी किया जा चुका है।
Result जारी होने के बाद से ही उम्मीदवारों को नियुक्ति देने का कार्य शुरू हो गया है। नियुक्ति देने के बाद बचे हुए रिक्त पदों पर भी वेटिंग लिस्ट वाले कैंडिडेट (candidates) को कॉल किया गया है। वहीं नए नियम के तहत एक रिक्त पद के लिए पांच उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जहां डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद 21 फरवरी 2022 को फाइनल लास्ट डेट घोषित की जाएगी।
MP News : राज्य शासन की बड़ी तैयारी, लाखों हितग्राहियों को मिलेगा लाभ, भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश
इसके लिए सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर द्वारा फाइनल कॉल फॉर डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन (document verification) जारी कर दिए गए हैं इसके साथ ही घोषित हुए उम्मीदवारों को भी नियुक्ति नहीं दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें और अंतिम तिथि से पहले दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा करें।
उम्मीदवारों के नाम ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिए गए। उम्मीदवार nscbmc की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने नाम की जांच कर सकते हैं इसके साथ ही साथ सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध कराई जा रही है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि MPPEB समूह 5 में चयनित हुए उम्मीदवार 21 फरवरी 2022 से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य पूरा करें। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य पूरा होने के बाद ही उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी। वहीं अंतिम तिथि के बाद चयनित होने के बाद भी अभ्यर्थियों की नियुक्ति असंभव होगी।
Link
http://www.nscbmc.ac.in/upload/CamScanner%2002-15-2022%2018.10.pdf