MP News : राज्य शासन की बड़ी तैयारी, लाखों हितग्राहियों को मिलेगा लाभ, भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश शासन (MP Government) द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (public distribution system) के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को उनकी पात्रता अनुसार राशन (ration) प्रदान कराने की व्यवस्था की गई है। वही अब इस व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा नई व्यवस्था तैयार की जा रही है। इसके लिए नियम भी तैयार कर ली गई है। वहीं सभी जिले में इसे जल्दी लागू कर दिया जाएगा।

फिलहाल कुछ जिलों में यह लागू किया जा चुका है। आर्थिक राजधानी इंदौर में उचित मूल्य की दुकान से हितग्राही को राशन के सामान मिलने के बाद उनके मोबाइल पर तत्काल एक SMS प्राप्त होंगे। जिसमें जानकारी दी जाएगी कि उनके खाते में राशन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। ऐसे ना सिर्फ राशन विक्रेता की पारदर्शिता बनी रहेगी बल्कि हितग्राही भी राशन सामग्री की मात्रा और विक्रेता द्वारा दी गई। राशन मात्रा का मिलान कर अपनी वास्तविक सामग्री प्राप्त करने में सक्षम हो पाएंगे। बता दें कि लगातार उचित मूल्य की दुकानों से हितग्राहियों को कम सामग्री देने के साथ ही भ्रष्टाचार के कई आरोप राशन विक्रेताओं पर लग चुके हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi