Tue, Dec 23, 2025

MPPSC: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, इन परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित, इतना रहा कट ऑफ

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
MPPSC: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, इन परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित, इतना रहा कट ऑफ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र लोकसेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (State Service and Forest Service Preliminary Exam 2020)के नतीजे घोषित कर दिए है। राज्य सेवा में कुल 7711 और राज्य वन सेवा में कुल 3129 उम्मीदवारों को अगले दौर के लिए चुना गया है। अब ये सभी अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया पूरी कर मेन्स एग्जाम में शामिल हो सकेंगे।इनके लिए जल्द ही आवेदन पत्र भरने की तारीख घोषित की जाएगी।

यह भी पढ़े.. MP School: 1 से 12 तक के छात्रों के लिए राहत भरी खबर, इस तरह संचालित होगी कक्षाएं, गाइडलाइन जारी

राज्य सेवा प्री एग्जाम-2020 पिछले साल 20 जुलाई 2021 को आयोजित की थी, जबकि राज्य वन सेवा प्री परीक्षा 25 जुलाई 2021 को हुई थी। दोनों की एग्जाम दो सत्रों में ली गई थी।  राज्य सेवा में पदों की संख्या 260 और वन सेवा में 111 है।इस रिजल्ट के घोषित होते ही जल्द ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और संभवत आगामी तीन माह मेंस की एग्जाम हो सकती है।फिलहाल इस संबंध में कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े.. MP Board: 11वीं-12वीं के छात्रों के लिए काम की खबर, नया ब्लू प्रिंट जारी, देखें यहां

खास बात यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश के पत्र एफ7/46/2020/आ.प्र/एक दिनांक 15 दिसंबर 2020 के परिपालन में अनारक्षित श्रेणी के पदों को 40% मान्य करते हुए एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत यथावत रखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 का प्री का रिजल्ट घोषित किया है।आरक्षण विवाद के चलते परीणामों को घोषित करने में देरी हुई है, लेकिन अब शासन द्वारा मिले निर्देशों और सभी वर्गों को पूरा लाभ देने के फार्मूला के बाद PSC ने परिणामों के साथ दोनों परीक्षाओं में हर वर्ग का अलग-अलग कट आफ यानी चयन के न्यूनतम अंक भी जारी किए हैं।