MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Bhopal News: आईएएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, भोपाल में एक्टिव केस 70 पार

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
Bhopal News: आईएएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, भोपाल में एक्टिव केस 70 पार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona Active Case) का कहर जारी है। आज 13 दिसंबर 2021 को प्रदेश में 19 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, इसमें 6 भोपाल में मिले है। इसमें मध्य प्रदेश कैडर के एक सीनियर आईएएस अधिकारी (Senior IAS Officer) भी कोरोना संक्रमित  हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।इधर, भोपाल में एक्टिव केसों की संख्या 70 पार हो गई है।

यह भी पढ़े.. MP Corona: मप्र में कोरोना की रफ्तार तेज, आज फिर 19 नए पॉजिटिव, इन जिलों में बढ़ रहे केस

दरअसल, कोरोना ने भोपाल के चार इमली इलाके में दस्तक दे दी है। मध्य प्रदेश कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित (IAS Corona Positive) पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।भोपाल में एक सीनियर आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट (Tweet) करके इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि प्रिय मित्रों मुझे कोविड पाजिटिव पाया गया है। मैं अभी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले एक सप्ताह में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे खुद को आइसोलेट करें। आपको बता दे कि चार इमली भोपाल का पॉश इलाका माना जाता है जहां पर मंत्री गण, आईएएस, आईपीएस, अधिकारी समेत न्यायिक सेवा और वन सेवा के अधिकारी भी निवास करते हैं।

यह भी पढ़े.. MPTET Exam 2021: शिक्षकों की भर्ती के लिए 14 दिसंबर भरे जाएंगे फॉर्म, इस दिन होगी परीक्षा

गौरतलब है कि भोपाल में एक्टिव केसों की संख्या 74 हो गई है। अब तक भोपाल में 1 लाख 23 हजार 779 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 1 लाख 22 हजार 699 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक भोपाल में 1004 लोगों की मौत हो चुकी है।