नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन और इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज एवं राष्ट्रीय कोविड-19 वैक्सीनेशन की बैठक में शामिल हुए। यहां नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक 6 करोड़ 90 लाख 33 हजार वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। उनके साथ साथ प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान भी मौजूद थे।
MP School : हाई प्रोफाइल होंगे प्रदेश के स्कूल, विभाग ने दिए निर्देश- दो महीने में सौंपे रिपोर्ट
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि केन्द्र सरकार के सहयोग से विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में मध्यप्रदेश में अब तक 4 करोड़ 97 लाख 95 हजार वैक्सीन की प्रथम डोज और एक करोड़ 92 लाख 38 हजार को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश में अब तक 47 प्रतिशत वैक्सीन डोज महिलाओं को तथा 53 प्रतिशत वैक्सीन डोज पुरुषों को लगाई गई है। उन्होने बताया कि सर्वाधिक पात्र जनसंख्या वाले प्रदेशों में प्रथम डोज के वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश 90.6 प्रतिशत कवरेज के साथ द्वितीय स्थान पर है। गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में 3 लाख 12 हजार गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन की प्रथम डोज और 47 हजार गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। इस बैठक में कोविड वैक्सीनेशन को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई। साथ ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक जनता को दिलाने पर जोर दिया गया। बैठक में देश के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मंत्री मौजूद थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक में अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रीगण भी भाग ले रहे हैं ।@mansukhmandviya@MoHFW_INDIA@JansamparkMP @healthminmp
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) October 27, 2021