नई दिल्ली| देश के कई राज्यों में आंधी तूफ़ान और बेमौसम बारिश ने तबाही मचाई है| मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई| जबकि दर्जनों घायल हैं| इस प्राकृतिक आपदा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घायलों के लिए दुख जताया और मुआवजे का भी ऐलान किया| जिन लोगों की आंधी-तूफान के कारण मौत हुई है, उन सभी के परिवारों को दो लाख का मुआवजा और जो लोग घायल हुए हैं उन सभी को 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी|
इससे पहले सिर्फ गुजरात के लिए मुआवजे के ऐलान पर मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर निशाना साधा था और कहा था कि आप गुजरात नहीं पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं| इसके बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और जिन भी राज्यों में प्राकृतिक आपदा आई है उन राज्यों में भी मुआवजे का ऐलान किया गया है|
देश के कई राज्यों में बेमौसम हुई बारिश, तूफान आने और बिजली गिरने के चलते जान-माल का काफी नुकसान हुआ है| तीन राज्यों मध्य प्रदेश , राजस्थान और गुजरात में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है| वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में फिर आंधी और बारिश हो सकती है| मध्य प्रदेश में आंधी तूफ़ान से अलग अलग हादसों में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है|
सिर्फ गुजरात के लिए मुआवजा तो कमलनाथ बोले-मप्र में भी लोग बस्ते हैं
प्राकृतिक आपदा को लेकर सियासत भी शुरू हो गई| बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्राकृतिक आपदा को लेकर ट्वीट आया, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल @narendramodi से नुकसान पर दुख जताया| पीएम ने लिखा कि गुजरात के कई हिस्सों में आंधी-बारिश और तूफान की वजह से हुए नुकसान से काफी आहत हूं. सभी के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं| प्रधानमंत्री के ट्वीट के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल @pmoindia से मुआवजे का ऐलान किया गया| यहां से ट्वीट किया गया कि गुजरात में जिन लोगों की आंधी-तूफान के कारण मौत हुई है, उन सभी के परिवारों को दो लाख का मुआवजा और जो लोग घायल हुए हैं उन सभी को 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी| इस ट्वीट के तत्काल बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर निशान साधा| उन्होंने लिखा- “मोदी जी , आप देश के पीएम ना कि गुजरात के। एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफ़ान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है।लेकिन आपकी संवेदनाएँ सिर्फ़ गुजरात तक सीमित ? भले यहाँ आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहाँ भी बस्ते है”। इस ट्वीट के बाद पीएमओ से नया ट्वीट आया और गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और मणिपुर के लिए भी मुआवजे का ऐलान किया गया|