ई टेंडरिंग मामले में नया खुलासा, हजारों की संख्या में हुई टेंडरों में गड़बड़ी

New-disclosures-in-the-e-tendering-case

भोपाल|  ई टेंडरिंग मामले में एक नया खुलासा हुआ है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के द्वारा टेंडर संख्या 43672 जिसकी लागत राशि 84 .53 करोङ रुपए थी देने में भी गड़बड़ी की गई। यह टेंडर मक्सी- तराना -रूपा खेड़ी सीमेंट कंक्रीट रोड बनाने के लिए किया गया था। 29 अगस्त 2017 को किया गया टेन्डर इंदौर के पीडी अग्रवाल नामक ठेकेदार के नाम खुला था। हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और इस मामले की जब शिकायत की गई थी उस शिकायत के दूसरे ही दिन विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान ने लोक निर्माण विभाग के ईएनसी ऑफिस पहुंचकर मामले की फाइले अपने कब्जे में कर ली थी, जिसके बारे में विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी मोहम्मद सुलेमान पर आरोप लगाए थे। लोक निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि अकेले विभाग में 200 से ज्यादा ऐसे टेंडर हैं जिनमें टेंपरिंग कर मनचाहे लोगों को टेंडर आवंटित किए गए। 2014 से मध्यप्रदेश में टेंडरों में टेंपरिंग का ये खेल खुलेआम चल रहा था जिसे विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव का संरक्षण प्राप्त था। हैरत की बात यह है कि पीडी अग्रवाल के टेंडर की जानकारी विभाग को होने के बावजूद इसे ईओडब्लू को नहीं सौंपा गया। मई में शिकायत होने के बाद भी ईओडब्ल्यू ने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की, यह समझ से परे है।  ये  टेंडर प्रमोद अग्रवाल के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव रहते समय जारी हुआ था। इसके कुछ समय बाद लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान बने थे

 क्या है ई टेंडर टेंपरिंग घोटाला


About Author
Avatar

Mp Breaking News