भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लापरवाही पर एक्शन का दौर जारी है। बड़वानी में पंचायत समन्वय अधिकारी और पन्ना में उर्वरक लाइसेंस (Licence) निलंबित कर दिया गया है। पन्ना में 24 कर्मचारियों का वेतन रोका और 20 अधिकारियों पर जुर्माना और बड़वानी में 11 सेक्टर पर्यवेक्षकों का वेतन काटा गया है।खरगोन में 2 सहायक शिक्षकों और श्योपुर में 6 कर्मचारियों और कार्यपालन यंत्री को नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़े…Cabinet Meeting: किसानों को तोहफा देने की तैयारी में सरकार, प्रस्ताव तैयार, खाते में आएगी इतनी राशि
बड़वानी कलेक्टर (Barwani Collector) शिवराजसिंह वर्मा ने जनपद पंचायत सेंधवा के पंचायत समन्वय अधिकारी कैलाश यादव को अपने पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में कैलाश यादव का मुख्यालय जनपद पंचायत सेंधवा नियत किया गया है।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना (Prime Minister’s Mother Vandana Yojana- Ladli Laxmi Yojana) क्रियान्वयन के कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने 11 सेक्टर पर्यवेक्षकों सेक्टर सौन्दूल की पर्यवेक्षक सुश्री विनिता पटेल, पखालिया की पर्यवेक्षक सुश्री रेवा बघेल, पाटी की पर्यवेक्षक सुश्री सुमन चौहान, ओसाड़ा की पर्यवेक्षक बसंती भिण्डे, गंधावल-01 की पर्यवेक्षक कांती आर्य, चाचरिया की पर्यवेक्षक संध्या अलून तथा सेंधवा रेवेन्यू की पर्यवेक्षक भावना शर्मा, सेक्टर रणगावं डेब की पर्यवेक्षक भागा ब्राम्हणे, मण्डवाड़ा की पर्यवेक्षक उमा आर्य, धनोरा की पर्यवेक्षक लता सेनानी एवं राखी बुजुर्ग की पर्यवेक्षक गीता चौहान का माह दिसम्बर के वेतन में से 7 दिवस का वेतन काटने के आदेश दिये है।
खरगौन में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने कन्या प्राथमिक विद्यालय मागरूल बुजूर्ग के दो सहायक शिक्षक महेश कुमार ब्राहम्णे एवं रूपसिंह डाबर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। दोनों ही शिक्षकों को अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस में कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। इनके विरूद्ध मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1966 (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 9 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
15 दिवस की वेतन कटौती और चेतावनी पत्र जारी
जिला सहकारी संघ मर्यादित टीकमगढ़ में पदस्थ लेखापाल जिला सहकारी संघटक बीडी शर्मा द्वारा लापरवाही तथा अनुशासनहीनता करने पर 15 दिवस की वेतन कटौती एवं चेतावनी पत्र जारी किया गया।तदनुसार जिला सहकारी संघ मर्यादित टीकमगढ़ तत्वाधान में 68 वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 14 नवम्बर से 20 नवम्बर 2021 तक आयोजित कार्यक्रम दौरान बीडी शर्मा लेखापाल जिला सहकारी संघटक द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं गंभीर दुराचरण करने पर 15 दिवस की वेतन कटौती एवं चेतावनी पत्र जारी किया गया।
पंचायत सचिव पर जुर्माना
अनुपपुर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदक को सेवा प्रदाय ना करने पर जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत ठोडहा के सचिव शिवप्रसाद प्रजापति पर 1000 रुपये की शास्ति अधिरोपित की है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत ठोडहा के सचिव ने विवाह का पंजीयन की सेवा समय-सीमा में आवेदक को प्रदाय नहीं की थी।
उर्वरक लाइसेंस निलंबित
पन्ना में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक एवं रजिस्ट्रीकरण प्राधिकारी एपी सुमन द्वारा उर्वरक गुण नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 19ए के उल्लंघन पर 2 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। इंडियन फार्म फारेस्ट्री डेवलपमंेट को ऑपरेटिव लिमिटेड कृषक सेवा केन्द्र सतना रोड पन्ना के प्रोपराइटर दरबारी लाल गुप्ता और अजयगढ़ के शिववरण गुप्ता का लाइसेंस निलंबित किया गया है।
24 का वेतन रोका, 20 पर जुर्माना
पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने पन्ना जिले में गत अक्टूबर माह के विभिन्न विभाग अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में निम्न गुणवत्तापूर्वक शिकायतों का निराकरण करने और विभागीय ग्रेडिंग सी एवं डी प्राप्त करने पर आगामी आदेश तक संबंधित अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है।जिला संयोजक आर.के. सतनामी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेश कुमार वर्मा, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमानगंज डी.के. अग्रवाल, गुनौर के आर.एस. पटेल, रैपुरा के सतीश कुमार, पवई के नागेन्द्र सिंह, सलेहा के उमेश पाण्डेय, शाहनगर के विमल चन्द्र मिश्रा, अजयगढ़ के अखिलेश निगम और पन्ना के सहायक अभियंता सौरभ तिवारी के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है।
इसी तरह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पन्ना नरेन्द्र कुमार खरे, शाहनगर के बीपी मिश्रा, पवई के आर.के. मौर्या, अजयगढ़ के एनके खरे, गुनौर के सुरेश कुमार पाठक सहित मंडी सचिव राजकुमार द्विवेदी और संतशरण लोध, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत BMO अमानगंज एवं गुनौर डॉ. अमित मिश्रा, बी.एम.ओ शाहनगर डॉ. एस.के. लोधी, BMO अजयगढ़ डॉ. के.पी. राजपूत, BMO पवई डॉ. एमएल चौधरी और लोक निर्माण विभाग के परियोजना यंत्री (सिविल) आलोक श्रीवास्तव तथा सहकारिता विभाग के डॉ. अरूण कुमार मसराम एवं महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक मानवेन्द्र सिंह परमार के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है।इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 पर एल-1 अधिकारियों द्वारा लंबित शिकायतों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने के कारण 20 अधिकारियों पर 2 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
6 कर्मचारियों और कार्यपालन यंत्री को नोटिस
श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश शुक्ल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत जिले की रैकिंग कम होने तथा ग्रेडिंग तालिका के विभिन्न पैरामीटरों में सुधार नही होने पर जिला कोर्डिनेटर गौरीशंकर डोगरे तथा ब्लॉक कोर्डिनेटर जनपद पंचायत कराहल देवेश्वरी शर्मा एवं ब्लॉक कोर्डिनेटर जनपद पंचायत विजयपुर दीपक गंगवाल को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए संविदा समाप्ति की कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही ब्लॉक समन्वयक कराहल देवेश्वरी शर्मा का 15 दिवस का मानदेय काटने की कार्यवाही भी की गई है।
वही स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रगति कम होने तथा मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में संचालित निर्माण कार्यो लंबित अथवा अपूर्ण रहने पर आरईएस के कार्यपालन यंत्री गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस के अनुसार तीन दिन के अन्दर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है, अन्यथा की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजने की कार्यवाही की जायेगी।वही समय सीमा की बैठक के दौरान अनुपस्थित तीन अधिकारियों कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एससी गुप्ता, लीड बैंक आफिसर सुधीर गुप्ता एवं श्रम निरीक्षक ओपी शर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है और 15 दिसम्बर 2021 तक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।