MP : 28 जनवरी को सीएम शिवराज प्रदेशवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात, खाते में भेजेंगे राशि

Kashish Trivedi
Published on -
MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj sing chouhan) जल्द प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देंगे। दरअसल 28 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत पात्र हितग्राहियों के खाते में अंतरित की जाएगी। CM शिवराज (CM Shivraj) इस कार्यक्रम के प्रमुख हिस्सा होंगे। वही कार्यक्रम राज्य और जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

बता दे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना की नवीन स्वीकृति राशि हितग्राहियों के खाते में भेजेंगे। इस मामले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संचालक तन्वी सुंद्रियाल का कहना है कि योजना में वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2020-21 तक कुल 22 लाख 68 हजार से अधिक हितग्राहियों को आवास देने का काम पूरा किया जा चुका है वहीं लक्ष्य कुल 30 लाख 59 हजार का रखा गया है।

 दमोह : राजनीति कम खर्चीली हो और सुचिता बनी रहे – केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल

इतना ही नहीं 2021-22 में विभिन्न जिले में निर्धारित लक्ष्य 4 लाख 20 हजार रखा गया है जबकि अब तक 3 लाख 69 हजार आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं योजना में 31 लाख 52 हजार कुछ ऐसे परिवार थे जिनका नाम सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011 में दर्ज नहीं थे। बावजूद उन्हें आवास प्लस ऐप के माध्यम से जोड़ा गया है।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 1 अप्रैल 2016 को एक नई योजना लागू की गई। सबको आवास 2024 लक्ष्य की पूर्ति के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा पीएम आवास योजना की शुरुआत की गई थी। 20 नवंबर 2016 को PM Modi द्वारा इसकी औपचारिक शुरुआत हुई। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी पात्र परिवारों को 2024 तक बुनियादी सुविधा के युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News