One Nation One Election : ‘भाजपा जो कहती है उसे करके रहती है’ ये कहा है बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने। मोदी सरकार द्वारा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मंजूरी दे दिए जाने के बाद उन्होंने ये बात कही। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद इसे अब कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।
बता दें कि एक देश एक चुनाव योजना देशभर में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को एकसाथ कराने का प्रावधान करती है। सूत्रों के अनुसार अब इस प्रस्ताव पर आधारित विधेयक को आगामी शीतकालीन सत्र में संसद में पेश किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य चुनावी खर्च और प्रक्रिया को सरल बनाना है, हालांकि इसके कार्यान्वयन में संवैधानिक और व्यावहारिक चुनौतियाँ भी सामने आ सकती हैं, जिनके समाधान के लिए आवश्यक कानूनी संशोधन किए जाएंगे।
वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी
आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने ऐतिहासिक ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (एक राष्ट्र, एक चुनाव) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह प्रस्ताव भारत की राजनीतिक और चुनावी प्रणाली में एक बड़ा सुधार लाने का प्रयास है, जिसके तहत लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ आयोजित किए जाएंगे। ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का मतलब है कि पूरे देश में एक साथ चुनाव कराए जाएं, चाहे वह केंद्र के लिए हो या राज्य सरकारों के लिए।
आशीष अग्रवाल ने कही ये बात
इस प्रस्ताव को मंज़ूरी मिलने के बाद अब प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक्स पर लिख है कि ‘भाजपा जो कहती है उसे करके रहती है। वन नेशन वन इलेक्शन को माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में कैबिनेट की स्वीकृति मिलना स्वाधीन भारत के सबसे अहम फैसलों में से एक है। अब देश में बार-बार चुनाव से तो मुक्ति मिलेगी ही देश के संसाधनों पर बोझ भी कम होगा।’
बता दें कि सरकार ने इसे एक क्रांतिकारी कदम बताया है लेकिन विपक्षी दल इस प्रस्ताव को लेकर संशय में हैं। कांग्रेस ने कहा है कि एनडीए के लिए ये लागू कर पाना मुमकिन नहीं है और इसे लागू करने के लिए संविधान में कम से कम पाँच संशोधन करने होंगे और पीएम मोदी के पास इसके लिए पर्याप्त संख्या नहीं है। अब प्रस्ताव को मंज़ूरी मिलने के बाद अगला पड़ाव ये होगा कि विधेयक संसद में पेश किया जाएगा और उसपर व्यापक चर्चा की जाएगी और इसी के बाद कोई फैसला होगा।
भाजपा जो कहती है उसे करके रहती है।#OneNationOneElection को माननीय पीएम श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में कैबिनेट की स्वीकृति मिलना स्वाधीन भारत के सबसे अहम फैसलों में से एक है।
अब देश में बार-बार चुनाव से तो मुक्ति मिलेगी ही देश के संसाधनों पर बोझ भी कम होगा।… pic.twitter.com/LbOUAU1Brm
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) September 18, 2024