सागर| मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है| टवेरा कार और ट्राला में आमने सामने की टक्कर हुई, इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, वहीं चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हे नजदीकी स्वास्थ्य केंन्द्र मालथौन में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद सागर रैफर किया गया हैं। यश सभी ललितपुर से सागर टीका समारोह में शामिल होने जा रहे थे|
जानकारी के मुताबिक, झांसी सागर फोरलाइन सडक 26 पर टवेरा कार और हाईवा ट्राला की आमने सामने की जोरदार भिंडत हो गई| हादसे में तीन बच्चों सहित कार में सवार 9 लोगों की मौत हो गई। अन्य चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंन्द्र मालथौन में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार के उपरांत सागर रैफर किया गया हैं।
यह लोग ललितपुर उप्र से सागर टवेरा कार से सवार होकर होली फलदान के कार्यक्रम में जा रहे थे | इस दौरान मालथौन थाना अन्र्तगत मांदरी फाटक के पास हाईवा ट्राला से आमने सामने भीषण भिंडत हो गयी। भीषण भिंडत में तीन बच्चें 9 लोगो की मौके पर मौत गयी। मौके से मृतको के शव को अस्पताल भेजा गया। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस सहित अनुविभीय अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर पुलिस कार्यवाही में जुटी। हादसे के मंजर ख़ौफ़नाक था| हादसे का मुख्य कारण सामने आया कि ट्रॉला लोहा से लदा हुआ था जो रांग साइड से आ रहा था , जिस वजह से दर्दनाक हादसा घटित हुआ|