भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बढ़ती महंगाई के बीच देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी (Petrol Diesel Price hike) हो रही है। बीते 20 दिनों में पेट्रोल 6.05 रुपए और 23 दिनों में डीज़ल 7.35 रुपये महंगा हुआ है।मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। यहां अन्य राज्यों की तुलना में सबसे महंगा पेट्रोल मिल रहा है।40 से ज्यादा जिलो में पेट्रोल 100 पार चल रहा है। आने वाले दिनों में भी राहत की कोई उम्मीद नहीं है, ऐसे में फिर दामों में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है।
MP News : नायब तहसीलदारों की फिर नवीन पदस्थापना, जानें किसको कहां भेजा
दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे और डीज़ल 35 पैसे महंगा होने के बाद पेट्रोल 107.24 रुपए और डीज़ल 95.97 रुपए प्रति लीटर हो गया है।वही मध्य प्रदेश में बालाघाट, शहडोल, अनुपपुर, पन्ना और रीवा में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल बिक रहा है। बालाघाट में पेट्रोल की कीमत 118.25 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यहां डीजल भी 107.46 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वही शहडोल, अनूपपुर, पन्ना और रीवा में भी पेट्रोल की कीमतें 118 रुपये के आसापास पहुंच गई है।
इसके अलावा राजधानी भोपाल (Petrol Diesel Price Today) की बात करें तो पेट्रोल 115.90 रुपए और डीज़ल 105.27 रुपए पहुंच गया है।इंदौर में 116.01 रुपये, जबलपुर में 115.80 रुपये, ग्वालियर में 116.54 रुपये और अलीराजपुर में इसकी कीमत 117.37 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। एमपी की राजधानी भोपाल में यह 115.90 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।