भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 12.50 करोड़ किसानों को जल्द खुशखबरी मिलने वाली है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment) की 11वीं किस्त अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है, लेकिन इसके पहले योजना में हुए बदलाव के बारें में जान लें वरना आपके 2000 रुपए अटक सकते है।केन्द्र सरकार ने गड़बडियों को देखते हुए ई-केवाईसी और राशन कार्ड को अनिवार्य किया है।
कर्मचारियों को होली का तोहफा, दैनिक वेतनभोगी होंगे नियमित, भर्ती नियम को स्वीकृति
अगर आप 11वीं किस्त पाने चाहते है तो 31 मार्च 2022 से पहले ई-केवाईसी पूरा कर लें वरना बिना इसके अप्रैल-जुलाई की 2000 रुपये की किस्त खाते में नहीं आएगी। किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) किए जा सकते है। लेकिन इसके पहले खाते में ई-केवायसी और राशन कार्ड नंबर भी अपडेट कर लें।वही अब आपको पोर्टल पर स्टेटस देखने के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद ही आप कोई जानकारी हासिल कर सकेंगे।
कर्मचारियों को 18 महीने का पेंडिंग DA Arrear मिलेगा या नहीं? कब खाते में आएंगे 2 लाख? जानें अपडेट
इसके अलावा यदि किसी किसान ने योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के दौरान कोई भी गलत या फर्जी दस्तावेज लगाए हैं, तो उसे भारी नुकसान झेलना पड़ेगा और पैसे वापस भी ले लिया जा सकते हैं। अगर आप योजना का लाभ उठाने योग्य नहीं हैं, तो आप गलत जानकारी देकर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन न करवाएं। बता दे कि केंद्र की मोदी सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों के रुप में देती है यानी आपको 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि मिलती है।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- केन्द्र सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए ई-केवायसी और राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया है।
- अगर आप 11वीं किस्त पाना चाहते है तो 31 मार्च से पहले ई-केवाईसी पूरा कर लें, इसके बिना अप्रैल-जुलाई की 2000 रुपये की किस्त खाते में नहीं आएगी।
- बैंक खाते की सही जानकरी अपलोड करना बहुत जरूरी है। सहीं बैंक खाते नंबर के साथ-साथ IFSC कोड भी अपलोड करें, चुंकी गलत बैंक (Wrong Bank Details) जानकारी के कारण किसानों के पैसे खाते में नहीं ट्रांसफर होते हैं।
- योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल (PM Kisan Samman Nidhi Portal) पर खुद को रजिस्टर करना बहुत जरूरी है।
- इसमें आपको आधार में दर्ज अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth), लिंग, श्रेणी (SC/ST) आदि जानकारियों को अपलोड करना होगा।
- अगर यापके पास आधार नहीं है तो आप किसी अन्य डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड कर सकते हैं।
- डॉक्यूमेंट में आप राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), नरेगा कार्ड या किसी राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया कोई और पहचान पत्र भी आप पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।
- अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) और राशन कार्ड (Ration Card) की जानकारी दें। किसानों को किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) करना अनिवार्य है और इसके बिना खाते में पैसे नहीं आएंगे।
- दस्तावेज की PDF कॉपी बनाकर ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपलोड करनी होगी।
ऐसे चेक करें
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
- यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
- इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई है।
- यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
e-KYC के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
- सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें। AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालेंअगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।
शिकायत/ हेल्पलाइन नंबर
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in