साध्वी के बयान से नाराज मोदी, बोले- ‘बापू के अपमान के लिए कभी माफ नहीं करूंगा’

Published on -
pm-Modi-angry-with-the-Sadhvi's-statement--said-I-will-never-forgive-for-insulting-Bapu

भोपाल|  महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले साध्वी प्रज्ञा के बयान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुप्पी तोड़ी है और इस बयान की कड़ी निंदा की है|  एक निजी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि कि भले ही उन्होंने इस मुद्दे पर माफी मांग ली हो, लेकिन वह उन्हें अपने मन से कभी माफ नहीं कर पाएंगे|

पीएम मोदी ने कहा महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे को लेकर जो भी बातें की गईं हैं, वो भयंकर खराब हैं| उन्होंने दो टूक कहा कि ये बातें पूरी तरह से घृणा के लायक हैं, सभ्य समाज के अंदर इस प्रकार की बातें नहीं चलती हैं| पीएम मोदी ने कहा कि भले ही इस मामले में उन्होंने (साध्वी प्रज्ञा, अनंत हेगड़े) माफी मांग ली हो, लेकिन मैं अपने मन से उन्हें कभी भी माफ नहीं कर पाऊंगा|

बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने गुरूवार को आगर मालवा में एक सवाल के जवाब में कहा था कि नाथूराम गोडसे सबसे बड़े देशभक्त थे और जो लोग उन्हें आतंकवादी कहते हैं, वे अपने गिरेबां में झांककर देखें। बाद में विवाद बढ़ता देख प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी। वहीं भाजपा ने तत्काल इस बयान से पल्ला झाड़ते हुए साध्वी को माफ़ी मांगने की सलाह दी थी| जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने माफ़ी भी मांग ली| लेकिन यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है| साध्वी बयान देकर घिर गई हैं, और अकेली पड़ गई हैं| बीजेपी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है| वहीं पार्टी गोडसे पर बयानबाजी करने वाले भाजपा नेताओं पर कार्रवाई के मूड में है|  उनका यह कड़ा रुख यह बता रहा है कि वो अपने नेताओं द्वारा दिए जा रहे विवादित बयानों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी प्रज्ञा के बयान पर सख्त हो गए हैं| साध्वी प्रज्ञा, अनंत हेगड़े सहित कुछ भाजपा नेताओं के विवादास्पद बयान को पार्टी ने गंभीता से लिया है और अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है। वहीं अब मोदी ने भी इसकी निंदा की है|  उनका यह कड़ा रुख यह बता रहा है कि वो अपने नेताओं द्वारा दिए जा रहे विवादित बयानों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News