EVM पर घमासान के बीच अब PHQ में लावारिस पड़े मिले पोस्टल बैलेट, मचा बवाल

postal-ballot-found-in-PHQ-canteen-in-bhopal

भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव नतीजों से पहले सियासत गरमाई हुई है, ईवीएम की सुरक्षा में लापरवाही के बाद अब भोपाल पीएचक्यू की कैंटीन में डाक मत पत्र पड़े मिलने का मामला सामने आया है| कांग्रेस ने इसको लेकर पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए सत्ताधारीदल पर गंभीर आरोप लगाए हैं| एक तरफ जहां ईवीएम में गड़बड़ी और स्ट्रांग रूम में सुरक्षा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जहां मंगलवार को दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है, वहीं भोपाल में सामने आये इस मामले के बाद माहौल गरमा गया है और आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं| 

दरअसल, 28 नवंबर को को प्रदेश भर में वोटिंग हुई थी|  इससे पहले कर्मचारियों के लिए 18 नवंबर से पोस्टल बैलेट डालने का सिलसिला शुरू हुआ था और 4  हज़ार से ज़्यादा पुलिस कर्मचारी और अफसरों ने डाक मत पत्र डाले थे| पोस्टल बैलेट 26 नवंबर की शाम तक जमा कराने थे| लेकिन सामान्य मतदान के बाद पीएचक्यू की कैंटीन में सौ मतपत्र पड़े मिले, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है| मतपत्रों का इस तरह लावारिस हालत में पड़ा होना निर्वाचन आयोग के रखरखाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहा है|  निर्वाचन कार्य में लगे हजारों कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान करते हैं|


About Author
Avatar

Mp Breaking News