ADG जीपी सिंह के ठिकानों पर छापे में मिली 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, अब तक 15 ठिकानों पर हुई कार्रवाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की कार्रवाई में IPS अधिकारी जीपी सिंह के 15 ठिकानों से अब तक पांच करोड़ की चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिली है। लगातार दूसरे दिन की जांच में दस्तावेजों और जानकारियों के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की गई है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम शनिवार दोपहर तक सभी 15 ठिकानों पर जांच पूरी कर लेगी। साथ ही टीम इलेक्ट्रानिक डिवाइस की तलाश कर रही है। चर्चा है कि सरकार को परेशानी में डालने वाले कुछ दस्तावेज जीपी सिंह के पास हो सकते हैं। ऐसे में टीम एक-एक चीज की गंभीरता से जांच की जा रही है।

ADG जीपी सिंह के ठिकानों पर छापे में मिली 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, अब तक 15 ठिकानों पर हुई कार्रवाई


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar