राम मंदिर निर्माण : चंदा इकट्ठा कर रही कांग्रेस, MLA सचिन यादव ने की धन संग्रह अभियान की शुरूआत

खरगोन,डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश में अयोध्या (Ayodhya) में बनने वाले राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) को लेकर धन संग्रह का अभियान (Fundraising campaign) चलाया जा रहा है। जिसमें देश के बड़े-बड़े शहरों से लेकर छोटे-छोटे गांव के लोग भी हिस्सा ले रहे है। और अपनी इच्छा शक्ति से राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के लिए धनराशि दान कर रहे है। इस धन संग्रह अभियान (Fundraising campaign) में बीजेपी (BJP) तो पहले से सहभागी बनी हुई है, लेकिन अब कांग्रेस (Congress) भी इसमें शामिल हो रही है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा भी घर-घर जाकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) को लेकर चंदा इकट्ठा (Collecting money) किया जा रहा है।

राम मंदिर निर्माण के धन संग्रह अभियान में शामिल हुए कांग्रेस विधायक


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।