MP BOARD RESULT: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, इन छात्रों ने किया टॉप

Published on -
-Result-of-10th-and-12th-Declared--these-students-did-the-Top

भोपाल| मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। मॉडल स्कूल टीटी नगर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने रिजल्ट घोषित किया।  माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल हाई सेकेंडरी परीक्षा परिणाम हुए घोषित। राजधानी स्थित मॉडल स्कूल में हो रहा है कार्यक्रम। कार्यक्रम में मुख्य सचिव एस आर मोहंती,  मंडल सचिव अजय सिंह गंगवार, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी और विभागीय आयुक्त जयश्री कियावत मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने पहले हायर सेकेंडरी और उसके बाद हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित किया। दृष्टि सनोदिया का परिणाम घोषित कर रिजल्ट की शुरुआत की। दृष्टि, सिवनी की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है। गगन दीक्षित का परिणाम घोषित कर हाई स्कूल का परिणाम घोषित किया। गगन सागर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर गौरझामर के छात्र हैं। 12वीं का परीक्षा परिणाम 72.37 प्रतिशत रहा और दसवीं का परिणाम 61.32 प्रतिशत रहा।

12वीं का परीक्षा परिणाम 72.37 प्रतिशत रहा और दसवीं का परिणाम 61.32 प्रतिशत रहा।

यह हैं 10 वीं के टॉपर

गगन दीक्षित, सागर 499- पहला, अयुष्मान ताम्रकर-सागर-499-पहला, दीपेन्द्र कुमार-सागर-497-दूसरा, महिमा नामदेव-सागर-496-तीसरा, हर्ष कुमार कोष्टीसागर-496-तीसरा, खुशबू चौबे-दमोह-496-तीसरा, प्रियांशु चौहान-मंदसौर-496-तीसरा, राजकुमार सोनी-आगर मालवा-496-तीसरा, साक्षी पटेल-बुरहानपुर-496-तीसरा


यह हैं 12वीं के टॉपर

दृष्टि सानोदिया ने 479 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम (कला संकाय) में टॉप किया है। आर्या जैन 486 अंकों के साथ मैथ्स ग्रुप के लिए साइंस स्ट्रीम के टॉपर हैं। विवेक गुप्ता ने 486 अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम (वाणिज्य) में टॉप किया है। कृषि समूह (एग्रीकल्चर) में प्रिया चौरसिया ने 481 अंकों के साथ टॉप किया है। श्रीजन श्रीवास्तव ने जीव विज्ञान समूह में 481 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। प्रतिभा शर्मा 476 अंकों के साथ कला ��र गृह विज्ञान समूह की टॉपर हैं।

पिछले साल 10वीं में 66% और 12वीं में 68% हुए थे स्टूडेंट्स पास 
इस वर्ष 18.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इस साल हाईस्कूल परीक्षा 1 से 27 मार्च तक थी। इसमें 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थियों ने 3864 केंद्र पर परीक्षा दी। वहीं, हायर सेकेंड्री की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक थी। इसमें 7 लाख 32 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके लिए 3554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल 2018, 10वीं में 66% और 12वीं में 68% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

यहां देखें रिजल्ट 

 विद्यार्थी अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic. in, www.mpresults.nic.in और https://www.mpbse. mponline.gov.inपर भी देख सकते हैं। विद्यार्थियों को रिजल्ट घोषित होते ही मोबाइल पर एसएमएस आएगा, जिस पर क्लिक करके वे अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

मोबाइल ऐप पर ऐसे देखें

रिजल्ट गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल ऐप या एमपी मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर डालें। इसके अतिरिक्त फास्ट रिजल्ट ऐप पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं।

एसएमएस से ऐसे चेक कर पाएंगे-

स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए बस एक एसएमएस करना होगा।

10वीं के रिजल्ट के लिए – MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें।

12वीं के रिजल्ट के लिए – MPBSE12 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News