MP: नतीजों ने बढ़ाई टेंशन, कमलनाथ ने बुलाई विधायक दल की बैठक

-Results-of-Tension

भोपाल। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है| पांच माह बाद ही जनता का मिजाज इस कदर बदल जाएगा और परिणाम इतना उलट आ सकता है यह किसी ने भी नहीं सोचा था| आखिर किन कारणों से कांग्रेस को इतनी बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा इसको लेकर अब मंथन शुरू हो गया है| नतीजों की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 26 मई को विधायक दल की बैठक बुलाई है| 

नतीजों से जहां कांग्रेस हिल गई है, वहीं बीजेपी नेताओं के चुनाव बाद सरकार गिरने के दावों से भी कमलनाथ की चिंता बढ़ गई है| क्यूंकि अब प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी केंद्र में सरकार बनाने जा रही है, जिससे बीजेपी नेताओं के हौसले बुलंद है| बैठक में नतीजों की समीक्षा के साथ सभी विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश भी की जायेगी| वहीं उन मंत्रियों पर भी गाज गिर सकती है जिनकी परफॉर्मेंस चुनाव में खराब रही है| हालांकि सभी मंत्रियों के क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी हारे हैं, ऐसे में इस बैठक के बाद बड़ी उठापठक देखने को मिल सकती है| प्रदेश में मिली इस बड़ी हार के बाद कमलनाथ बड़ा फैसला ले सकते हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News