प्रतिबंध के खिलाफ साध्वी ने लगाई रिव्यू पिटीशन

Published on -
sadhvi-pragya-thakur-submit-review-petition-in-election-commission-

भोपाल। बीजेपी की भोपाल लोकसभा से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव आयोग का दरवाजा खट खटाया है। बुधवार को आयोग ने साध्वी के प्रचार करने पर 72 घंटे का प्रतिबंंध लगाने का आदेश जारी किया था। जिसे हटाने की गुहार उन्होंने आयोग से की है। इसके लिए उन्होंंने चुनाव आयोग में रिव्यू पिटिशन लगाई है। उन्होंंने बिना किसी शर्त के माफी मांगने की भी बात कही है। 

उन्होंंने आयोग में दाखिल की याचिका में कहा है कि, हेमंत करकरे के संदर्भ में जो कुछ कहा उसके लिए क्षमा याचना भी कर दी, और अपना कथन वापस ले लिया। और मैं यह भी विश्वास दिलाती हूं कि भविष्य में मेरे द्वारा ऐसा कोई कथन या कृत्य नहीं किया जायेगा। जिसके कारण आदर्श आचार संहिता अथवा निर्वाचन विधि अथवा के��्द्र और राज्य के किसी भी विधि का उल्लंघन नहीं होगा। उन्होंंने स्वयं को राजनीति में नया बताया है और आयोग ने अनुरोध किया है कि वह चुनाव प्रचार में काफी पिछड़ गई हैं आयोग द्वारा उन पर काफी कठोक कार्रवाई की गई है जिससे उनका चुनाव प्रचार अभियान काफी प्रभावित हुआ है। आयोग से उन्होंंने विनम्र निवेदन करते हुए कहा है कि उन पर लगाए गए बैन की अवधि काफी लंबी है क्योंंकि भोपाल सीट पर चुनाव 12 मई को होना है ऐसे में समय कम है, इसलिए इस बैन को समाप्त करने या फिर असकी अवधी 72 से 12 घंटे की न्यूनतम अवधि करने का अनुरोध किया है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News