इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा है। मंत्री वर्मा ने कहा की शिवराज सिंह नंबर बढ़ाने के लिए मोदी को भगवान का दर्जा दे रहे हैं।
दरअसल, रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के इंदौर दौरे के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान से की थी जिसके बाद प्रदेश के कई कांग्रेस नेताओं ने शिवराज को आड़े हाथों लिया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर कहा कि वह भी भारी प्लस स्टेशन व आत्मयंत्रणा के दौर से गुजर रहे हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि लाइमलाइट में कैसे रहा जाए और इसकी वजह ये है कि उनके साथ मे रहने वाले कई साथी या तो बीजेपी में उच्च पदो पर आसीन है या केंद्रीय मंत्री बन गए है। मंत्री वर्मा ने कहा कि नंबर बढ़ाने के चक्कर में पूर्व सीएम चौहान ने पीएम मोदी की भगवान से तुलना करके अशोभनीय कार्य किया है। साथ ही मंत्री वर्मा ने कहा की 25 दिसंबर को भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ व तमाम मंत्रिमंडल के लोगों द्वारा शांति मार्च निकाला जाएगा जिसे विपक्ष आंदोलन का नाम दे रहा है जो कि गलत है। मंत्री वर्मा के मुताबिक वर्तमान देश महंगाई से गुजर रहा है और 6 राज्यों में हारने के बाद भविष्य में बीजेपी को केंद्र की कुर्सी भी खतरे में दिख रही है जिसको बचाने के लिए अब यह धर्म वह जाति का पासा फेंककर राजनीति कर रहे हैं। इंदौर में सज्जन वर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा की देश से अंग्रेजों को भगाने के बाद आजादी मिली है अब भाजपाई रूपी काले अंग्रेजों को भगाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड में परिणाम आ रहे हैं वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी।