भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुल नाथ के ट्वीट पर शिवराज सिंह चौहान को दिए गए भोजन निमंत्रण का जवाब शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करके दिया है। शिवराज ने लिखा है कि भोजन के लिए आमंत्रित करना सौंसर, छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश और भारत की परंपरा नहीं है। सांसद भतीजे ,कल मैं सौंसर आ रहा हूं। हिंदवी स्वराज्य संस्थापक ,राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक हमारे आदर्श छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान यह देश किसी भी कीमत पर नहीं सह सकता। छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान के खिलाफ लड़ाई लड़ने मै आ रहा हूं। राजनीतिक रोटियां सेंकने का ना तो मेरा स्वभाव है और ना ही मेरा संस्कार है। पूरे प्रदेश को विनाश के गर्त में पहुंचाने वालों के मुंह से विकास के मॉडल की बात अच्छी नहीं लगती। लूट का नया मॉडल इस सरकार ने ही दिया है।
दरअसल आज सुबह ही सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट करके शिवराज सिंह चौहान को भोजन के लिए शिकारपुर आमंत्रित किया था और कहा था कि आप मेरे साथ चल के छिंदवाड़ा का विकास मॉडल देखें। जिसके जवाब में शिवराज का यह पलटवार आया है। शिवराज ने आगे यह भी लिखा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिराकर अपमान करने वाले स्वयं के पैसे से उसे लगवाने की बात कर रहे हैं ? प्रतिमा गिरवाई ही क्यों ? सौंसर और छिंदवाड़ा की जनता में इतना सामर्थ्य है कि वह अपने पैसों से छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगवा सकें और प्रतिमा तो जनता के पैसों से ही लगेगी।