Mon, Dec 29, 2025

MP Weather: जल्द बदलेगा मप्र का मौसम, आज 13 जिलों में बारिश के आसार, जानें अपडेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
MP Weather: जल्द बदलेगा मप्र का मौसम, आज 13 जिलों में बारिश के आसार, जानें अपडेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में अरब सागर से मिल रही नमी के चलते मौसम (MP Weather Change) का मिजाज बदला हुआ है। पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, शहडोल और होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज  22 नवंबर 2021 को पश्चिम विक्षोभ के कारण  13 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वही मंगलवार के बाद मौसम के साफ होने और ठंड बढ़ने के आसार है।

यह भी पढ़े.. पंचायत चुनाव को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, 13 नए पॉजिटिव के बाद एक्टिव केस 90 पार

मौसम विभाग (MP Weather Update)  की मानें वर्तमान में दक्षिणी पूर्वी अरब सागर से राजस्थान तक एक अति कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे होते हुए एक द्रोणिका भी गुजर रही है, जिसके चलते रविवार को दक्षिणी पूर्वी मध्य प्रदेश के मंडला, बैतूल, सिवनी, बालाघाट जिलों बारिश देखने को मिली।वही भोपाल-इंदौर में बादल छाए रहे। मंगलवार से इंदौर में बादल छंटेंगे और फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर बढ़ेगा। पश्चिम विक्षोभ के चलते प्रदेश में अलग-अलग स्थानों में हल्की बारिश के चलते वातावरण में ठंड और नमी बढ़ जाएगी।

मौसम विभाग (MP Weather Forecast) का पूर्वानुमान है कि आज 22 नवंबर 2021 को होशंगाबाद संभाग के जिलों,खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट  जिलों में बारिश की संभावना है। वही 16 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।वही इंदौर में 20 नवंबर तक बारिश का असर रहेगा ।आज रविवार को गरज-चमक के साथ बारिश होगी।  21 नवंबर के बाद इंदौर में ठंड के साथ कोहरे का असर भी दिखाई देगा।

यह भी पढ़े.. 4.50 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, शिवराज सरकार जल्द बढ़ा सकती है 5% महंगाई राहत

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक प्रेशर बना हुआ है, जो अब कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की ओर मूव कर गया है, जिसके चलते कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।अगले 5 दिनों के दौरान कर्नाटक, केरल-माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की आशंका है इसलिए मौसम विभाग ने यहां अलर्ट जारी किया हुआ है।वही मछुवारों को भी समुद्र की तरफ जाने से रोका गया है।

Rain/ Thunderstorms reported in last 24 hours till morning – 22.11.2021
(पिछ्ले 24 घंटे की वर्षा – मिमी में)

पश्चिमी मध्य प्रदेश (West MP)
बैतूल (घोड़ाडोंगरी – 20, आमला – 6, सिटी – 0.8),
बुरहानपुर (सिटी – 14.6),
बड़वानी (अंजड़ – 12, तालुन कृ.वि.कें – 2.5, ठीकरी – 2, सिटी – 1, पाटी – 1),
होशंगाबाद (पचमढ़ी – 11, सिटी – trace),
खरगोन (सेगांव – 8, सिटी – 4),
खण्डवा (न्यू हरसूद ARG – 4, सिटी कृ.वि.कें. – 2),
रायसेन (मोघा जला. देवरी – trace),पचमढ़ी (11.0), महेश्वर (trace)

पूर्वी मध्य प्रदेश (East MP)
छिंदवाड़ा (परासिया – 70, उमरेठ – 53.6, मोहखेड़ – 28.4, जुन्नारदेव – 18.2, AMFU/ कृ.वि.कें. – 15.2, सिटी – 14.4, चांद – 10.1, तमिया – 10, अमरवाड़ा – 3, चौराई – 2, बिछुआ – 1),
मंडला (नारायणगंज – 35.2, सिटी – 9.8, घुघरी – 8, मवई – 5.8, बिछिया – 2.4),
जबलपुर (बरगी – 34.3, शहपुरा – 5.3, सिटी – 1.9),
डिंडोरी (समनापुर – 22, मेहदवनी – 7, करांजिया – 5, अमरपुर – 5, सिटी – 2.3, बजाग – 2),
बालाघाट (मलाजखंड – 9.2, सिटी – 9, परसवाड़ा – 5.3, वारासिवनी – 3, कटंगी – 2.5, पाला कृ.वि.कें. – 1.0),
सिवनी (सिटी – 2.4),
नरसिंहपुर (सिटी – 1, गोटेगांव – 1)

mp weather