सुप्रीम कोर्ट ने आज आवारा कुत्तों को लेकर अपना आदेश सुना दिया है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि शेल्टर होम भेजे गए कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद उसी क्षेत्र में छोड़ा जाए, जहां से उन्हें उठाया गया था। हालांकि अदालत ने यह भी कहा कि रेबिज से ग्रस्त या आक्रामक कुत्तों को छोड़ा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर होम्स में रखने का आदेश दिया था। इस फैसले का पशु अधिकार संगठनों और पशु प्रेमियों ने जमकर विरोध किया था, जिसके बाद अदालत ने आज अपने आदेश में संशोधन किया है।
आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि सड़कों से पकड़े गए आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में भेजा जाए, जहां उनका स्टरलाइजेशन और टीकाकरण किया जाए। इसके बाद उन कुत्तों को वापस उनके मूल स्थान पर छोड़ दिया जाए बशर्ते वो रेबीज या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित न हों। अदालत ने कहा कि रेबीज से प्रभावित कुत्तों को किसी भी हाल में सड़कों पर नहीं छोड़ा जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की विशेष पीठ जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजरिया ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी और इससे जुड़े खतरों..जैसे कुत्तों के काटने और रेबीज के मामलों को देखते हुए यह कदम जरूरी है। हालांकि, कोर्ट ने पशु कल्याण को भी ध्यान में रखा और एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) नियमों के तहत नसबंदी और टीकाकरण के बाद कुत्तों को छोड़ने की नीति को बरकरार रखा है।
सार्वजनिक स्थानों पर खाना देने की मनाही
उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में ये भी कहा है कि आवारा कुत्तों को सार्वजनिक स्थानों पर खाना न दिया जाए। अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें सार्वजनिक स्थल पर भोजन देना पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए। ऐसा किए जाने पर उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
रेबीज़ इंफेक्टेड और एग्रेसिव डॉग्स के अलावा दिल्ली NCR में सभी स्ट्रीट डॉग प्रॉपर immunisation/Sterelisation के बाद छोड़े जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त के निर्णय में किया बदलाव, कुत्तों को सड़क पर खाना देने पर होगा जुर्माना, बनाए जाएंगे प्रॉपर फीडिंग स्पॉट्स#BreakingNews… pic.twitter.com/QlISklQGuN
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) August 22, 2025





