Mon, Dec 22, 2025

IAS नियाज खान का Tweet, अब इस अभिनेता से अपील- ब्राह्मणों पर खर्च करें फिल्म से कमाएं पैसे

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
IAS नियाज खान का Tweet, अब इस अभिनेता से अपील- ब्राह्मणों पर खर्च करें फिल्म से कमाएं पैसे

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर अपने ट्वीट (Tweet) से विवाद खड़ा करने के कुछ दिनों बाद अब मध्य प्रदेश (MP) के आईएएस अधिकारी नियाज अहमद खान (IAS Niyaz khan) ने बॉलीवुड (bollywood) और फ़िल्मी अभिनेता (filmi heros) पर जमकर हमला बोला है। दरअसल आईएएस नियाज खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि आमिर खान ने सभी हिंदुस्तानी को द कश्मीर फाइल्स देखने की बात कही है। लेकिन आमिर खान ने डायरेक्टर Vivek Agnihotri से ब्राह्मणों पर पैसा खर्च करने का अनुरोध नहीं किया। यह सब अभिनेता डरे हुए हैं।

एक बार एक ट्वीट करते हुए आईएएस नियाज खान ने फिल्म अभिनेता सहित बॉलीवुड पर तगड़ा निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने सोनू से देशभक्तों की सराहना की है। IAS खान ने लिखा कि आमिर ने सभी को फिल्म देखने की सलाह दी लेकिन उन्होंने विवेक अग्निहोत्री से ब्राह्मणों पर पैसा खर्च करने का अनुरोध नहीं किया। शायद वह अपने ही करियर को लेकर डरते है। पठान होते हुए भी हम उनकी आँखों में गहरा भय देख सकते हैं। वहीं नियाज़ ने अभिनेता आमिर खान से अपील की है कि कृपया वो पैसा आप ब्राह्मणों पर खर्च करें, जो आपने दंगल से कमाए हैं। आपको बहादुर बनना चाहिए।

इतना ही नहीं आईएएस नियाज खान ने सभी बॉलीवुड अभिनेताओं से केवल स्क्रीन पर हीरो न बने रहने के साथ चैरिटी कर सामाजिक हीरो बनने की सलाह दी है। IAS खान ने कहा मेरे पठान समुदाय के बॉलीवुड सुपरस्टार केवल स्क्रीन पर हीरो हैं, व्यक्तिगत रूप से नहीं। पैसा उनकी मुख्य प्रेरणा है। मेरे हीरो सोनू सूद, नाना पाटेकर हैं। मुझे असली पठान हीरो पसंद है, फिल्मी पर्दे पर नकली हीरो नहीं। उन्होंने सभी अभिनेता से बहादुर बनने और सोनू सूद की तरह चैरिटी का काम करने की सलाह दी है।

बता दें कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के बाद आईएएस का ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में कश्मीरी पंडितों के पलायन और आसपास की घटनाओं पर केंद्रित है। जिसके बाद इस फिल्म को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस मामले में 18 मार्च को खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं पर फिल्म बनाई जानी चाहिए।

Read More : EPFO: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जल्द पूरा करें ये काम, वरना अटक सकता है PF का पैसा

इसके साथ ही नियाज खान ने मांग की थी कि द कश्मीर फाइल्स ब्राह्मणों का दर्द दिखाती है, उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर घाटी में सुरक्षित रहने की अनुमति उपलब्ध करानी चाहिए। साथ ही निर्माता को कई राज्य में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्या को दिखाते हुए फिल्म बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं बल्कि इंसान है। मध्य प्रदेश के कई मंत्री और विधायक ने आईएएस नियाज खान को राजनीति न करने और पद की गरिमा का ख्याल रखने के निर्देश दिए थे।

बता दें कि नियाज खान एक पदोन्नत आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में उप सचिव के रूप में तैनात हैं। वही मंत्री और विधायक के लगातार निर्देश के बाद आईएएस नियाज खान ने कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी है लेकिन फिल्म के कथा और कहानी, जो ब्राह्मणों का दर्द दिखाती है, मैं फिल्म के खिलाफ नहीं हूं। साथ ही IAS नियाज खान ने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से Film The kashmir Files से कमाए हुए रकम की आधी राशि कश्मीरी पंडितों पर खर्च करने की अपील की थी। जिसके बाद से यह मामला और गरमा गया था।

https://twitter.com/saifasa/status/1506423934119739393?s=20&t=_0ClPDmI5cWtRhi_6O5W7A

https://twitter.com/saifasa/status/1506420381108047874?s=20&t=_0ClPDmI5cWtRhi_6O5W7A