LockDown 4.0 के लगते ही Red Zone में शामिल हुआ MP का ये जिला

भोपाल/नीमच।
लॉक डाउन 4.0 (lock down 4.0) की गाइडलाइन (guideline) जारी होते ही एमपी (madhypradesh) का नीमच (neemuch) जिला अब रेड जोन(red zone) में पहुंच गया है। कोरोना वायरस(corona virus) के लगातार बढते मरीजों के चलते इस जिले को रेड जोन में शामिल किया गया है। यहां अब सिर्फ दूध, सब्जी की सप्लाई होगी।वही किराना दुकानें सिर्फ 12 बजे तक ही खुलेंगी, जिला प्रशासन ने इसकी मुदानी करवाई है।

दरअसल,लॉक डाउन 2.0 तक ग्रीन जोन में रहने वाले नीमच जिला लॉक डाउन 3.0 में पहुंचते ही कोरोना वायरस की चपेट में आ गया।पहली बार यहां छह मई को एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।इसके बाद कलेक्टर ने यहां कर्फ्यू लगा दिया।सख्ती से सोशल डिस्टेसिंग और नियमों का पालन करवाया गया लेकिन बावजूद इसके कोरोना ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की आज आंकड़ा 50 के पार यहां मरीज पहुंच गई है। ऐसे में इस जिले को रेड जोन में शामिल किया गया है। यहां अब सिर्फ दूध, सब्जी की सप्लाई होगी।वही किराना दुकानें सिर्फ 12 बजे तक ही खुलेंगी, जिला प्रशासन ने इसकी मुदानी करवाई है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News