भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए खुशखबरी है। पश्चिम मध्य रेलवे 7 मई से जबलपुर और रीवा के बीच एक साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसका हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और रीवा स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा।इसका दोनों तरफ से 7-7 फेरे रहेंगे। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी (अनारक्षित), 2 SLRD सहित कुल 22 कोच हैं।
MP Police Recruitment 2022: पुलिस भर्ती पर बड़ी अपडेट, इन अभ्यर्थियों का होगा फिजिकल टेस्ट, जानें नियम
टनकपुर-सिगरौंली एक्सप्रेस और शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस आज रद्द रहेंगी। जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस को 4 मई को बहाल करने के बाद फिर 5 मई से फिर से बंद कर दिया गया है, यह आगामी 24 मई तक रद्द रहेगी। रेलवे प्रबंधन की ओर से जारी सूचना के अनुसार जबलपुर की ओर से पांच मई और अंबिकापुर से छह मई तक ट्रेन का परिचालन स्थगित किया गया है।इधर
रेलवे ने उधना से वाराणसी के बीच चलाई जा रही 09013/09014 मुंबई उधना-बनारस-उधना सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के मई और जून माह में भी फेरे बढ़ा दिए गए हैं। अब उधना-वाराणसी एक्सप्रेस 10, 17, 24 और 31 मई को भी संचालित होगी। वाराणसी से उधना तक जाने वाली ट्रेन क्रमांक 09014 मई माह में 11, 18, 25 सहित एक जून को भी संचालित की जाएगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार और SLRF के दो कोचों सहित 22 कोच लगाए गए हैं।
ऐसा रहेगा शेड्यूल
रेलवे द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार, 09013 उधना-बनारस सुपरफास्ट ट्रेन सुबह उधना से सुबह प्रस्थान कर वड़ोदरा, रतलाम दोपहर 1:05 बजे, नागदा 1:52 बजे, उज्जैन 3:15 बजे, मक्सी 4:35 बजे, शाजापुर 4:57 बजे, ब्यावरा-राजगढ़ शाम 6:04 बजे, रूठियाई 7:10 बजे, गुना रात 8:10 बजे, शिवपुरी 10:20 बजे, ग्वालियर 1:10 बजे, मालनपुर 1:32 बजे, सोनी 2:02 बजे, भिंड 2:32 बजे, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर,प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड छूटकर बनारस 10:50 बजे पहुचेंगी।
मौसम को लेकर चिंतित केन्द्र सरकार, हीट वेव-मानसून पर दिए ये निर्देश, ‘असानी’ को लेकर हाई अलर्ट
वापसी यात्रा में 09014 बनारस-उधना सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी बनारस से शाम को प्रस्थान कर ज्ञानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, भिंड 1:42 बजे, सोनी 2:07 बजे, मालनपुर 2:37 बजे, ग्वालियर 4:10 बजे, शिवपुरी सुबह 6:12 बजे, गुना 8:00 बजे, रूठियाई 8:27 बजे, ब्यावरा राजगढ़ 9:22 बजे, शाजापुर 10:32 बजे, मक्सी 11:42 बजे, उज्जैन दोपहर 12:40 बजे, नागदा 1:50 बजे, रतलाम 2:40 बजे और वड़ोदरा से छूटकर उधना रात 8:10 बजे पहुंचेगी।
आज रद्द रहेगी ये ट्रेनें
- आज 06 मई 2022 को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिगरौंली एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन चोपन से सिंगरौंली के मध्य निरस्त रहेगी।
- आज 06 मई 2022 को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन से चलायी जायेगी। यह ट्रेन शक्तिनगर से चोपन के मध्य निरस्त रहेगी।
रेलवे बोर्ड के लिए शनिवार से चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) एग्जॉम 9 और 10 मई को देखते हुए रेलवे ने एक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन रीवा-राजकोट-रीवा के बीच चलाने का फैसला किया है । यह भोपाल, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) समेत सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम रेलवे स्टेशनों पर भी ट्रेन रूकेगी।इसमें एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, आठ शयनयान श्रेणी, छह सामान्य श्रेणी और गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच रहेंगे। इस तरह ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे।
- गाड़ी संख्या 02194 रीवा-राजकोट परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 मई (शनिवार) को रीवा स्टेशन से रात 10.40 बजे प्रस्थान करेगी। सतना स्टेशन पर रात 11.50 बजे पहुंचेंगी।
- अगले दिन यानी 8 मई को यह ट्रेन रात 12.20 बजे मैहर, रात 1.25 बजे कटनी, रात 2.50 बजे जबलपुर, सुबह 4.05 बजे नरसिंहपुर, सुबह 4.38 बजे गाडरवारा, सुबह 5.15 बजे पिपरिया, सुबह 6.40 बजे इटारसी, सुबह 7.18 बजे होशंगाबाद, सुबह 9.20 बजे भोपाल, सुबह 9.50 बजे संत हिरदाराम नगर, सुबह 10.50 बजे शुजालपुर, दोपहर 12.50 बजे उज्जैन, दोपहर 1.58 बजे नागदा, दोपहर 2.35 बजे रतलाम, शाम 5.16 बजे गोधरा, शाम 6 बजे छायापुरी, शाम 6.35 बजे आनंद, रात 8 बजे अहमदाबाद, रात 9.28 बजे विरमगांव, रात 10.35 बजे सुरेंद्र नगर, रात 11.35 बजे वाकानेर।
- तीसरे दिन यानी 9 बजे को रात 12.45 बजे राजकोट पहुंचेंगी।
- गाड़ी संख्या 02193 राजकोट-रीवा परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 मई (सोमवार) को राजकोट स्टेशन से रात 11.05 बजे शुरू होगी और रात 11.45 बजे वाकानेर स्टेशन पर पहुंचेंगी।
- अगले दिन यानी 10 मई की रात 12.53 बजे सुरेंद्र नगर, रात 1.55 बजे विरमगांव, रात 3 बजे अहमदाबाद, सुबह 4.18 बजे आनंद, सुबह 4.55 बजे छायापुरी, सुबह 5.50 बजे गोधरा, सुबह 8.20 बजे रतलाम, सुबह 9.33 बजे नागदा, सुबह 11.15 बजे उज्जैन, दोपहर 12.57 बजे शुजालपुर, दोपहर 2.25 बजे संत हिरदाराम नगर, दोपहर 3 बजे भोपाल, शाम 4.10 बजे होशंगाबाद, शाम 4.50 बजे इटारसी, शाम 6.05 बजे पिपरिया, शाम 6.43 बजे गाडरवारा, शाम 7.18 बजे नरसिंहपुर, रात 8.25 बजे जबलपुर, रात 9.50 बजे कटनी, रात 10.48 बजे मैहर, रात 11.15 बजे सतना
- तीसरे दिन यानी 11 मई को रात 12.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
जून में आएगी स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन
- आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड की स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन 5 जून को एमपी से चलेगी।
- यह ट्रेन 5 जून को रीवा से रवाना होगी, जो जबलपुर और भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से होते हुए वैष्णोदेवी के साथ उत्तर दर्शन यात्रा के लिए जाएगी।
- यह ट्रेन 07 रातें और 08 दिनों की इस यात्रा में हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर एवं वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।
- इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित बजट क्लास के यात्रियों को हाल और धर्मशाला, स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बजट होटल एवं कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को एसी इकॉनमी होटल में रात्रि विश्राम और स्नान की सुविधा दी जाएगी।
- स्थानीय भ्रमण के लिए बजट एवं स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बसों एवं कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को एसी बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा।
- इस ट्रेन की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है। पर्यटक इसकी बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट या फिर भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर कार्यालय में इन ने नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।
- जबलपुर – 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 8287931724, 9321901862। भोपाल – 9321901862, 8287931656, 8287931724, 8287931729। इंदौर – 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 9321901865