खुशखबरी: भोपाल से होकर जाएगी ये ट्रेन, मिलेगा जनरल टिकिट, कोच बढ़े, ये ट्रेनें रद्द

Pooja Khodani
Published on -
indian railways

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) के रेल यात्रियों (Indian Railway IRCTC) के लिए अच्छी खबर है। भोपाल मंडल ने 5 ट्रेनों भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में जनरल टिकट (Railway General Ticket) की सुविधा शुरू कर दी है। यात्री इसका लाभ अगले हफ्ते यानि 5 दिसंबर 2021 से उठा सकेंगे।

मप्र पंचायत चुनाव: सत्यापन के लिए अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त, कलेक्टर मंगलवार को देंगे रिपोर्ट

खास बात ये है कि रोजाना आने-जाने वालों के लिए यह बड़ी राहत साबित होगी। इन 5 ट्रेन में निर्धारित कोच में अनारक्षित लेकर अब यात्रा की जा सकती है,इनमें अब रिजर्वेशन कराना अनिवार्य नहीं है।वहीइमरजेंसी कोटे के आवेदन फैक्स पर एक्सेप्ट होंगे।इसके अलावा पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन में 2 शयनयान श्रेणी के स्थाई रूप से कोच बढ़ेंगे।

MP में आज से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, ऐसे होगा किसानों को राशि का भुगतान

गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर ट्रेन में गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति से संतरागाछी सुपरफास्ट ट्रेन में 1 दिसंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी से रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर ट्रेन में 2 दिसंबर से 02 शयनयान श्रेणी का कोच स्थाई रूप से बढ़ाया जा रहा है।दो शयनयान श्रेणी के स्थाई कोच बढ़ने से 160 शायिका/बर्थ अतिरिक्त उपलब्ध होने से 160 यात्रियों को लाभ मिलेगा। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा होते हुए जाएगी।

छतरपुर-खजुराहो से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन

वही उत्तर मध्य रेलवे ने मध्य प्रदेश के छतरपुर और खजुराहो से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन चलाने का फैसला किया है। आज 29 नवंबर से शुरु हो रही इस ट्रेन से छतरपुर और खजुराहो के रेलवे स्टेशन से प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक, मुंबई जैसे शहर कनेक्ट हो जाएंगे। यह ट्रेन हर रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से मुंबई के लिए रवाना होगी जो अगले दिन हर सोमवार को एक दूसरी सुपर फास्ट ट्रेन मुंबई से प्रयागराज आएगी।

ऐसा रहेगा शेड्यूल

मुंबई एक्सप्रेस सुपर फास्ट संख्या 01903 हर रविवार को खजुराहो से रात 11.05 बजे रवाना होकर 12.15 बजे छतरपुर पहुंचेगी। सुबह 5.55 बजे भोपाल, शाम 4.58 बजे नासिक और शाम 07.47 बजे कल्याण स्टेशन, रात 08.50 बजे पनवेल स्टेशन मुंबई पहुंचेगी। ट्रेन 1511 किमी की दूरी 27 घंटे 25 मिनटमें पूरी की जाएगी। यह ट्रेन 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। दूसरी ट्रेन संख्या 01904 अगले दिन सोमवार को रात 10.30 बजे मुंबई से रवाना होगी, जो कि अगले दिन शाम 7.35 बजे छतरपुर और रात 9.25 बजे खजुराहो पहुंचाएगी। इन ट्रेन में स्लीपर के 2 डिब्बे, सामान्य श्रेणी के 11 डिब्बों समेत एसी डिब्बों को मिलाकर कुल 22 कोच होंगे।

इन ट्रेनों में मिलेगी जनरल टिकिट सुविधा-

1-गाड़ी संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस में 01 सामान्य श्रेणी (D1) एवं 02 एसएलआर ( DL1 & DL2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं।

2-गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में 02 सामान्य श्रेणी (D2 एवं D3) एवं 02 एसएलआर (DL1 & DL6) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं।

3- गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में 02 सामान्य श्रेणी (D4 & D5) एवं 02 एसएलआर (DL1 & DL 2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं।

4-19324 भोपाल-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में 05 सामान्य श्रेणी (D11 से D15 तक) एवं 02 एसएलआर (DL1 & DL 2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं।

5- गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में 05 सामान्य श्रेणी (D11 से D15 तक) एवं 02 एसएलआर/डी (DL1 & DL 2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं।

1 दिसंबर से ये ट्रेंने रहेंगी रद्द

  • गाड़ी संख्या (02988), अजमेर-सियालदाह प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (01.12.2021 से 28.02.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (029870), सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (02.12.2021 से 01.03.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (05014), काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल (01.12.2021 से 28.02.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  •  गाड़ी संख्या (05013), जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (03.12.2021 से 02.03.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (05624), कामख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (03.12.2021 से 25.02.2022) (13 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (05623), भगत की कोठी-कामख्या साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (07.12.2021 से 01.03.2022) (13 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (05909), डिब्रूगढ़-लालगढ़ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (01.12.2021 से 28.02.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (05910), लालगढ-डिब्रुगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (04.12.2021 से 03.03.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (02458), बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (01.12.2021 से 28.02.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (02443), दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (02.12.2021 से 01.03.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (02444), जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (03.12.2021 से 02.03.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (02457), दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (03.12.2021 से 02.03.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (09611), अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (02.12.2021 से 26.02.2022) (26 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (09614), अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (03.12.2021 से 27.02.2022) (26 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (09403) अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (07.12.2021 से 22.02.2022) (12 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (09404), सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (08.12.2021 से 23.02.2022) (12 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (09407), अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (02.12.2021 से 24.02.2022) (13 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (09408), वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (04.12.2021 से 26.02.2022) (13 ट्रिप) तक रद्द
  • ट्रेन नंबर 05068 : बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन, 3 दिसंबर से 25 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 05067 : गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09017 : बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार, वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09018 : हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस, वीकली स्पेशल ट्रेन, 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09111 : वलसाद-हरिद्वार, वीकली स्पेशल ट्रेन, 7 दिसंबर से 22 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09112 : हरिद्वार-वलसाल, वीकली स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 के बीच रद्द रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 04309 : उज्जैन-देहरादून, वीकली स्पेशल ट्रेन, 2 दिसंबर से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 04310 : देहरादून-उज्जैन वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या (04712), श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (01.12.2021 से 28.02.2022) तक सहारनपुर स्टेशन तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा सहारनपुर-हरिद्वार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या (04711), हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (01.12.2021 से 28.02.2022) तक सहारनपुर से संचालित होगी। यह रेलसेवा हरिद्वार-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News