मध्य प्रदेश में एकबार फिर प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला। ग्वालियर जिले में एक तहसीलदार, दो प्रभारी तहसीलदार, दो प्रभारी नायब तहसीलदार, एक प्रभारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख और 6 नायब तहसीलदार का स्थानांतरण किया गया है। इस संबंध में ग्वालियर जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के तहत अनिल राघव, तहसीलदार को सिटी सेंटर वृत महल गांव से स्थानांतरित करके तहसील सिटी सेंटर वृत्त मेहरा पद पर उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ नियुक्त किया है। वहीं प्रभारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख महेंद्र सिंह यादव को तहसील सिटी सेंटर वृत्त मेहरा या उटिला से स्थानांतरित करके तहसील घाटीगांव वृत मोहना के पद पर नियुक्त किया गया है।
इन प्रभारी नायब तहसीलदारों और प्रभारी तहसीलदारों का हुआ तबादला (MP Transfer News)
- प्रभारी नायब तहसीलदार सुरेश सिंह यादव को घाटीगांव तहसील, वृत घाटीगांव से स्थानांतरित करके तहसील सिटी सेंटर वृत मेहरा/उटिला के पद पर नियुक्त किया गया है।
- लाल सिंह राजपूत प्रभारी नयाब तहसीलदार को ग्वालियर तहसील वृत कुलैथ पद से हटाकर तहसील तानसेन, वृत सिरसोद/बहत पद पर नियुक्त किया गया है।
- विनीत गोयल प्रभारी तहसीलदार तहसील डबरा वृत डबरा या टेकनपुर को स्थानांतरित करके अपर तहसीलदार, तहसील ग्वालियर वृत लश्कर के पद पर भेजा गया है।
- रत्नेश कुमार शर्मा रत्नेश शर्मा प्रभारी तहसीलदार तहसील किन्नौर राजस्व वृत्त चिनॉर कर ही आकर ही या और सिरकुड़ा को स्थानांतरित करके अपर तहसीलदार तहसील ग्वालियर वृत्त गोष्टपुरा में नियुक्त किया गया है
इन नायब तहसीलदारों को मिली नई जिम्मेदारी
- रमाशंकर सिंह नायब तहसीलदार, ग्वालियर तहसील, वृत लश्कर से स्थानांतरित करके तहसील डबरा वृत्त पिछोर या शुक्लहारी के पद पर भेजा गया है।
- दीपेश ठाकुर नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार, तहसील मुरार, वृत मुरार को स्थानांतरित करके तहसील ग्वालियर वृत्त पुरानी छावनी के पद पर नियुक्त किया गया है।
- राघवेंद्र सिंह कुशवाहा नायब तहसीलदार, तहसील ग्वालियर, वृत पुरानी छावनी को प्रभारी तहसीलदार, तहसील मुरार वृत मुरार के पद पर नियुक्त किया गया है।
- विजय कुमार शर्मा, नीयब तहसीलदार, तहसील तानसेन, वृत हस्तिनापुर को स्थानांतरित करके तहसील ग्वालियर वृत्त कुलैथ के पद पर नियुक्त किया गया है।
- दिनेश चौरसिया नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार, तहसील घाटीगांव वृत मोहना को स्थानांतरित करके प्रभारी तहसीलदार, तहसील तानसेन, वृत हस्तिनापुर के पद पर नियुक्त किया गया है।
- दिव्य दर्शन शर्मा, नायब तहसीलदार को प्रभारी तहसीलदार, तहसील तानसेन वृत सिरसोद/बेहट के पद से हटाकर प्रभारी तहसीलदार, तहसील डबरा, वृत डबरा या टेकनपुर के पद पर भेजा गया है।
- अनिल नरवरिया नायब तहसीलदार, तहसील डबरा, वृत पिछोर या शुक्लहारी को स्थानांतरित करके प्रभारी तहसीलदार, तहसील घाटीगांव, वृत घाटीगांव के पद पर भेजा गया है।