भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में मध्यप्रदेश ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। सोमवार शाम 4.30 बजे तक मध्य प्रदेश में 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का आंकड़ा छू लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है।
तीन दिन के वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए प्रदेश सरकार ने व्यापक स्तर पर तैयारी की थी। प्रदेश भर में 7000 के लगभग वैक्सीनेशन सेंटर के साथ साथ पर्याप्त मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ, सरकारी अमला, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ साथ सभी राजनीतिक दलों व आम जनता ने भी इस मुहिम को भारी समर्थन दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर सोशल मीडिया के माध्यम से तो इस अभियान में मानों तूफानी तेजी थी। सरकार का लक्ष्य था कि पहले दिन यानी 21 जून को इस अभियान में दस लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा। शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में घोषणा की कि प्रदेश सरकार ने इस आंकड़े को छू लिया है और अब तक 10 लाख के ऊपर लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शिवराज खुद वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए सोमवार को कई स्थानों पर गए और उन्होंने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।
अगर मेरा मध्यप्रदेश ठान लें,तो दुनिया के किसी भी लक्ष्य को हम प्राप्त कर सकते हैं। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज का हमारा 10 लाख #COVID19 वैक्सीन के डोज़ लगाने का लक्ष्य, इसे हम पार कर चुके है। शाम 5 बजे तक 12,12,439 डोज़ेज़ #MPVaccinationMahaAbhiyan के अंतर्गत लगाए जा चुके हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 21, 2021
बुधनी के ग्राम सिरौली में उन्होंने लोगों से कहा कि उनकी जिम्मेदारी प्रदेश की जनता की जान बचाने की है और वे इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि जिन जिन देशों ने ज्यादा जनसंख्या के वैक्सीन लगवाए हैं वहां अब कोरोना धीरे धीरे जा रहा है। मध्य प्रदेश में अभी मंगलवार और बुधवार को भी अभियान चलेगा और उसके बाद जुलाई महीने में तीन दिन एक बार फिर यह महा अभियान चलाया जाएगा। सरकार को पूरी उम्मीद है कि उसके अभियान के चलते प्रदेश पूरी तरह से किल कोरोना कर सकेगा।