MP Flood: वीडी शर्मा की अधिकारियों को चेतावनी-बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Pooja Khodani
Published on -
उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर-चंबल संभाग (Gwalior-Chambal Division) के बाढ़ग्रस्त जिलों में लापरवाही बरतने पर रविवार को शिवराज सरकार (Shiraj Government) द्वारा श्योपुर-ग्वालियर के अधिकारियों बड़ी कार्रवाई की गई। इसके तहत श्योपुर कलेक्टर, एसपी, अपर कलेक्टर और ग्वालियर अपर कलेक्टर का तबादला (Transfer) कर दिया गया। संभावना जताई जा रही है कि आगे भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।

यह भी पढ़े. MPPSC: रिजल्ट से पहले ही इंदौर में छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सिलेक्शन ना होने का था डर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma)  ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। मीडिया से चर्चा के दौरान वीडी शर्मा ने साफ कहा कि बाढ़ के काम को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारी को हमारी सरकार बिल्कुल नहीं करेगी, सख्त कार्रवाई की जाएगी।हमारी सरकार लगातार बाढ़ प्रभावितों को मदद पहुंचा रही है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) लगातार अपडेट ले रहे है और अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा रहे है।

बता दे कि रविवार को बाढ़ग्रस्त इलाकों में लापरवाही बरतने पर राज्य शासन ने श्योपुर जिले के कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव(Sheopur Collector) और पुलिस अधीक्षक (Sheopur SP) सम्पत उपाध्याय पुलिस का तबादला कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) और गृह विभाग (home department) द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है। श्योपुर कलेक्टर को स्थानांतरित कर उन्हें उप सचिव मध्यप्रदेश शासन पदस्थ किया है। वही आयुक्त, नगर पालिक निगम ग्वालियर शिवम वर्मा को कलेक्टर श्योपुर पदस्थ किया गया है।

PM Kisan: आज जारी होगी किसान सम्मान निधि की 9वीं किश्त, इस गलती से रुक सकता है पैसा

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया है। उनकी जगह अनुराग सुजानिया सहायक पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध, ग्वालियर को पुलिस अधीक्षक श्योपुर पदस्थ किया गया है।वही नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद श्योपुर (Sheopur CEO) सुश्री मिनी अग्रवाल का स्थानांतरण सहायक आयुक्त नगरपालिक निगम ग्वालियर किया गया है। उनके स्थान पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद हटा बीडी कतरोलिया को मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद श्योपुर पदस्थ किया गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News