Tue, Dec 23, 2025

Video : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बसाया दो बेटियों का घर, खुशी में जमकर झूमीं

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
Video : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बसाया दो बेटियों का घर, खुशी में जमकर झूमीं

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सांसद प्रज्ञा ठाकुर के घर से बुधवार को दो बेटियों की शादी और फिर विदाई हुई। इस दोनों लड़कियों के विवाह की जिम्मेदारी साध्वी प्रज्ञा ने ली थी और बुधवार को उनके सरकारी आवास पर ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर खुद प्रज्ञा ठाकुर भी अन्य महिलाओं के साथ खुशी में डांस करती नजर आईं।

सिंधिया के मंत्री बनने पर दिल्ली से MP तक जश्न, क्या बोले गोविंद सिंह राजपूत, देखें वीडियो

दरअसल भोपाल के रहने वाले निवासी नर्मदा प्रसाद मिश्रा मजदूरी कर अपनी गुजर बसर करते हैं। उनकी दो बेटियां चंचल और संध्या की शादी उज्जैन के एक किसान परिवार में तय हुई थी। लेकिन कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के कारण नर्मदा प्रसाद का काम धंधा चौपट हो गया और उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। ऐसे में उन्होने सांसद प्रज्ञा ठाकुर से मदद की गुहार लगाई थी। इसपर सांसद ने वादा किया था कि वो खुद इस शादी की पूरी जिम्मेदारी लेंगीं। इन्हीं दोनों लड़कियों की शादी भोपाल में साध्वी प्रज्ञा के घर से हुई और इस दौरान वो जमकर थिरकती हुई भी नजर आईं। इस दौरान उन्होने कहा कि पुनीत कार्य करने का जब सौभाग्य प्राप्त होता है तो उस उत्साह में पैर भी थिरकने लगते हैं। हालांकि कांग्रेस ने इस मौके पर तंज कसते हुए कहा है कि “हमारी भोपाल की सांसद बहन प्रज्ञा ठाकुर को जब भी बास्केट बॉल खेलते हुए , बग़ैर सहारे के चलते हुए या इस तरह ख़ुशी से झूमते हुए देखते है तो बड़ी ख़ुशी होती है…?” 

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1412772711269498882?s=20