भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज 18 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है और मंगलवार 19 अप्रैल को फिर एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ कई जिलों में बादल छा सकते है। मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज 18 अप्रैल 13 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, वही 18 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। वही 21 अप्रैल के बाद फिर मौसम के बदलने के संकेत है।
यह भी पढ़े.. MP: 19 अप्रैल को सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, छा सकते है बादल, 5 जिलों में लू का अलर्ट
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Report) के अनुसार, आज 18 अप्रैल 2022 को छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, सतना, रीवा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, रतलाम, राजगढ़, खंडवा और खरगोन जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस नौगांव, दतिया और खजुराहो में दर्ज किया गया। इंदौर में दो दिन बादल छाए रहेंगे तो ग्वालियर में 19 और 20 अप्रैल लू का अलर्ट है। आज आज रहे पश्चिमी विक्षोभ के 21 अप्रैल तक जम्मू कश्मीर पहुंचने की संभावना है, जिससे हवा में नमी आएगी और हल्के बादल भी छाएंगे। वही हवा में नमी आने से आंधी के भी आसार बन सकते है।
यह भी पढ़े.. IMD Alert: 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, 11 राज्यों में बारिश की चेतावनी, 10 राज्यों में लू का अलर्ट
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार,सोमवार को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से उत्तर भारत में हल्की बारिश होगी और बादल भी रहेंगे। वही इंदौर में भी हल्के बादल छाए रहेंगे।वही 19 को भी एक अन्य विक्षोभ एक्टिव होगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के पश्चात 20 अप्रैल से फिर से तापमान होगा। इस वर्ष अप्रैल माह के अंत तक इंदौर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।वही नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावनाओं के बीच 21 अप्रैल में मौसम में आंशिक बदलाव आने की संभावना जताई है।






